Monthly Meeting of UP Primary Teachers Union Addresses Key Issues रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी का हो तबादला, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsMonthly Meeting of UP Primary Teachers Union Addresses Key Issues

रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी का हो तबादला

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक हुई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में रामनगर के खंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरWed, 7 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी का हो तबादला

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। मंगलवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक जिलाध्यक्ष बृजेश मिश्र की अध्यक्षता एवं राजेश यादव के संचालन में हुई। बैठक में जनपद के शिक्षकों से सम्बन्धित समस्याओं पर प्रस्ताव पारित कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी को हटाने का समेत विभिन्न मांग की गई। मुख्य रूप से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में लम्बित चयन वेतनमान की फाइलों का निस्तारण करना, ब्लाक संसाधन केन्द्रों एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात कार्यरत लिपिकों का पटल बदलना शामिल रहा। इसके पूर्व मासिक मीटिंग में सभी ब्लॉक के कोषाध्यक्ष की उपस्थिति को अनिवार्य बनाया गया।

संगठन के समस्त ब्लॉक पदाधिकारी को अपने ब्लॉक में उपस्थित और सक्रियता बनाए रखने पर जोर दिया गया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि संगठन में अनुशासन का बहुत महत्व होता है बिना अनुशासन के कोई भी संगठन चल नहीं सकता है। संगठन में लोकतांत्रिक मूल्य पर जोर देते हुए कहा कि संगठन में लोकतंत्र होना चाहिए। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष सतन कुमार ब्लॉक अध्यक्ष जहांगीरगंज, अजय पांडेय, बसखारी अध्यक्ष अशोक यादव, अकबरपुर अध्यक्ष रामसुंदर वर्मा, कटेहरी अध्यक्ष अरुण तिवारी, भीटी के डॉ संचित चतुर्वेदी राणा, धीरेंद्र प्रताप सावंत, जलालपुर मंत्री रविंद्र वर्मा उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।