सीतापुर-नव विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान
Sitapur News - रामपुर मथुरा में एक नव विवाहिता हिमा देवी ने घरेलू क्लेश के कारण फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना गौरा गांव में हुई, जहां हिमा की शादी एक साल पहले हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,...

रामपुर मथुरा, संवाददाता। रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में नव विवाहिता ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। थाना रामपुर मथुरा क्षेत्र में स्थित गौरा गांव निवासी हिमा देवी उम्र लगभग 22 वर्ष पत्नी सोनू कुमार भार्गव ने गृह क्लेश के चलते सोमवार देर रात रस्सी के सहारे फंदे से लटक गई। मृतक हिमा का मायका श्यामपुर मजरा बसावनपुर थाना सदरपुर का है। हिमा की शादी सोनू कुमार भार्गव के साथ अरसा एक साल पहले हुई थी। प्रभारी निरीक्षक रामपुर मथुरा कृष्ण नंदन तिवारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दोनों पक्षों से कोई शिकायत या तहरीर नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद, यदि परिजन चाहेंगे तो आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।