BDO Dinesh Kumar Expresses Discontent in Review Meeting Urges for Increased Labor Numbers in Panchayats घाघरा में बीडीओ ने की समीक्षा बैठक, Ghumla Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhumla NewsBDO Dinesh Kumar Expresses Discontent in Review Meeting Urges for Increased Labor Numbers in Panchayats

घाघरा में बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

घाघरा में बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में उन्होंने कार्यों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कर्मियों को फटकार लगाई। सभी पंचायत सचिवों और रोजगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुमलाWed, 7 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
घाघरा में बीडीओ ने की समीक्षा बैठक

घाघरा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ दिनेश कुमार की अध्यक्षता में विभागवार समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान बीडीओ ने कार्यों की प्रगति पर असंतोष जताते हुए कर्मियों को फटकार लगाई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मजदूरों की संख्या बढ़ाएं। मनरेगा अंतर्गत जो आवास योजनाएं अभी तक ओनगोइंग नहीं हो पाई हैं। उन्हें शीघ्र सक्रिय करने का निर्देश दिया गया। संबंधित रोजगार सेवक और मनरेगा कंप्यूटर ऑपरेटर को इस कार्य में तेजी लाने को कहा गया। इसके अलावे जिन लाभुकों को तृतीय किस्त का भुगतान हो चुका है।

उनके आवासों में जल्द ढलाई कार्य शुरू कराने तथा प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों को कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश भी दिया गया। बैठक में प्रखंड कर्मियों, पंचायत सचिवों और रोजगार सेवकों की उपस्थिति रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।