जसीडीह : संदिग्ध परिस्थिति में मजदूर की मौत
जसीडीह प्रतिनिधिजसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज परिसर में मंगलवार को एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की

जसीडीह प्रतिनिधि जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज परिसर में मंगलवार को एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के मालदा जिला अंतर्गत काली चौक थाना क्षेत्र के धीमा गांव निवासी 37 वर्षीय सिंटू मंडल के रूप में की गई है। बताया जाता है कि सिंटू वहां पर मजदूरों के लिए खाना बनाने का काम करता था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह सभी मजदूरों के काम पर चले जाने के बाद दोपहर में जब भोजन के लिए वापस लौटे, तो देखा कि सिंटू मंडल जमीन पर गिरा हुआ है और उसके शरीर के पास बिजली का तार मौजूद था।
मजदूरों ने तत्काल उसे तार की चपेट से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना के एसआई रामानुज सिंह मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है। क्या कहना है सुपरवाइजर का :- घटना के संबंध में संवेदक सुपरवाइजर रविशंकर और प्रसनजीत मंडल ने बताया कि सिंटू मंडल स्नान करने के बाद तार पर कपड़े सुखा रहा था, उसी दौरान करंटयुक्त बिजली तार के संपर्क में आ गया, जिससे उसके हाथ और छाती बुरी तरह जल गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।