अलग-अलग तीन जगहों पर अगलगी की घटनाएं......
घटना-01: भवानीपुर, एक संवाददाता। सोमवार की देर रात लाठी पंचायत के रायपुरा चमनी टोला में आग लगने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं दस घर जल

भवानीपुर, एक संवाददाता। सोमवार की देर रात लाठी पंचायत के रायपुरा चमनी टोला में आग लगने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। वहीं दस घर जलकर राख हो गए। मृतक स्थानीय निवासी कुमोद मंडल का पुत्र रिशु कुमार था। इस अगलगी में कुमोद मंडल, प्रमोद मंडल, सुशील मंडल, छब्बू मंडल, विलास मंडल, गैंचू मंडल, सुमित मंडल, राधे मंडल, अमीरचंद मंडल एवं कैलाश मंडल का घर एवं नकद राशि सहित सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान 15 बकरी भी झूलस गई। पीड़ितों का कहना था कि सभी लोग राम खाना खाकर अपने अपने-अपने घरों में सोये थे ।
लगभग 12 बजे अचानक विलास मंडल के घर में आग लग गई। स्थानीय लोग जबतक कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। आग लगने से गैस सिलेंडर भी फट गया । गैस सिलेंडर फटने से आग अगल-बगल के घरों में भी फैल गयी और इसकी चपेट में दस घर आ गए। आग लगने के सही कारणों का पता नहीं चल पाया । स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया। घटना की जानकारी पाकर मंगलवार की सुबह भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अपर थानाध्यक्ष संजीव रंजन लाल दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिय । वहीं घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर सीओ ईशा रंजन, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष कलाधर मंडल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर, लाठी पंचायत की मुखिया रूबी देवी, पूर्व सरपंच रविंद्र मंडल, डीलर बमभोला यादव सहित दर्जनों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर सांत्वना देने का काम किया। सीओ ईशा रंजन ने बताया कि बहुत जल्द सभी पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी। लाठी पंचायत की मुखिया रूबी देवी ने तत्काल सभी पीड़ित परिवार को एक-एक हजार रुपया आर्थिक सहायता प्रदान किया। .......घर से निकने के बाद दोबार सोन चला गया रिशु कुमार: सोमवार की रात चमनी टोला में लगी आग में सबसे अधिक कुमोद मंडल को काफी ज्यादा क्षति पहुंची है। इसमें जहां उसके पुत्र रिशु कुमार की जलने से मौत हो गयी वहीं उसके घर मे रखा 50 हजार रुपया नकद सहित सभी सामान जलकर राख हो गया। मृतक बच्चे की दादी ने बताया कि बगल में आग लगने के बाद वह अपने पोते सहित सभी लोगों को घर से बाहर निकाल दिया था। लेकिन उसका पोता दोबारा अपने घर मे जाकर सो गया। घर में सोये रिशु कुमार के बारे में किसी को पता नहीं चल पाया। सभी लोग आग बुझाने में व्यस्त हो गए। रिशु कुमार की तरफ किसी का ध्यान नहीं गया और उसकी जलने से मौत हो गयी। ......................
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।