Temporary pleasure Pakistan vows to retaliate to India Operation Sindoor हम इस खुशी को मातम में बदल देंगे, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान; फिर दे रहा धमकियां, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsTemporary pleasure Pakistan vows to retaliate to India Operation Sindoor

हम इस खुशी को मातम में बदल देंगे, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान; फिर दे रहा धमकियां

भारत ने पहलगाम में हुए हमले का हिसाब चुकता कर लिया है। मंगलवार देर रात भारत ने आतंकवाद को उसी की भाषा में जवाब देते हुए पाकिस्तान और PoK में कार्रवाई की है जिसके बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
हम इस खुशी को मातम में बदल देंगे, ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान; फिर दे रहा धमकियां

Pakistan reaction on Operation Sindoor: भारत ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद आखिरकार दुश्मनों पर सीधा वार कर दिया है। मंगलवार देर रात भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च किया है। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने आतंकियों को चुन-चुन कर मारने की योजना बनाई है। वहीं देर रात भारत के इस वार से आतंकवाद को शह देने वाले पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तान एक बार फिर धमकियों पर उतर आया है।

पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने अपने क्षेत्र में आतंकी ठिकानों पर भारत के हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान जारी किया है। इस बयान में पाकिस्तान ने कहा है कि वह भारत की इस खुशी को मातम में बदल देगा। पाकिस्तान ने यह भी कहा है कि पाकिस्तान अपने चुने हुए समय और जगह पर इसका जवाब देगा।

इससे पहले भारतीय सुरक्षा बलों ने मंगलवार देर रात को ऑपरेशन सिंदूर का शंखनाद करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, "न्याय हो गया। जय हिंद।” बता दें कि भारत ने PoK में एक साथ 9 जगहों पर बमबारी की है। हालांकि पाकिस्तान ने सिर्फ 3 जगहों पर हमले की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक भारत ने जैश ए मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के अड्डे पर भी बम बरसाए है। पाकिस्तान ने देर रात PoK के कई हिस्सों में धमाकों की पुष्टि की है।

ये भी पढ़ें:पाक-PoK में एक साथ 9 जगहों पर भारत का हमला, मसूद अजहर के ठिकानों पर भी गिराया बम
ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर; पहलगाम का बदला लेने को भारत ने क्यों चुना यह नाम
ये भी पढ़ें:सीमा पार आतंक पर कहर बनकर टूटा भारत, ऑपरेशन सिंदूर से लिया पहलगाम का हिसाब

पाकिस्तानी एजेंसियों के मुताबिक कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में आधी रात के बाद हुए मिसाइल हमलों में कम से कम तीन पाकिस्तानियों की मौत हो गई है वहीं 12 लोग घायल भी हुए हैं। भारत ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भारत ने अपनी कारवाई में सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। हालांकि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान की तरफ से जारी बयान में कहा गया, “पाकिस्तान अपने चुने हुए समय और स्थान पर इसका जवाब देगा। भारत की अस्थाई खुशी दुख में बदल जाएगी।”