Pakistani Actress Hania Aamir Trolled for Calling Indian Strikes Cowardly भारत के हमले को इंस्टा पर बताया 'कायराना', पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया जमकर हो रहीं ट्रोल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPakistani Actress Hania Aamir Trolled for Calling Indian Strikes Cowardly

भारत के हमले को इंस्टा पर बताया 'कायराना', पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया जमकर हो रहीं ट्रोल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भारत के हमले के बारे में लिखा है। एक्ट्रेस ने भारत की हरकत को कायराना और शर्मनाक बताया है जिसके बाद उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 08:13 AM
share Share
Follow Us on
भारत के हमले को इंस्टा पर बताया 'कायराना', पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया जमकर हो रहीं ट्रोल

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर किए गए हमले की निंदा की है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त ट्रोलिंग हो रही है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' किया है जिसमें पाकिस्तान में देर रात पाकिस्तान में बैक-टू-बैक स्ट्राइक किया गया। पाकिस्तान में हुए हमले की तस्वीरें और क्लिप अपनी इंस्टा स्टोरी पर लगाते हुए हानिया आमिर ने भारत को 'कायर' बताया है। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है।

हानिया आमिर हुईं सोशल मीडिया पर ट्रोल

एक सोशल मीडिया यूजर ने अपनी X पोस्ट में लिखा, "धनिया शातिर आप दिखती ठीक-ठाक हो, लेकिन औरत बड़ी सुअर हो।" दूसरे ने हानिया की इंस्टा स्टोरी का स्क्रीनशॉट साझा करते हुए लिखा, "यह गलत दिख रहा है, जो पहलगाम में हुआ वो सही था?" इसी तरह के तमाम कमेंट लोगों ने हानिया की इंस्टा स्टोरी पर किए हैं। हानिया आमिर उन कलाकारों में गिनी जाती हैं जिन्हें भारत से भी ठीक-ठाक व्यूअरशिप और रिस्पॉन्स मिला करता था। बता दें कि पाकिस्तान में हुए हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं।

हानिया आमिर की इंस्टा स्टोरी
हानिया आमिर की इंस्टा पोस्ट


हानिया आमिर ने लिखा- कायराना, शर्मनाक

हानिया आमिर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, "आप इस तरह किसी की हिफाजत नहीं करते हैं। साफ और सीधे शब्दों में यह निर्दयता है। आप मासूम लोगों पर बम गिराकर इसे रणनीति नहीं बता सकते हैं। यह ताकत नहीं है। यह शर्मनाक है। यह कायरता है। और हम आपको देख रहे हैं।" हानिया आमिर ने लिखा अल्लाह हमारे देश को बचाए यह वाकई में बहुत कायराना है। बता दें कि पिछले दिनों भारत की तरफ से कई पाकिस्तान सेलेब्रिटीज के अकाउंट को इंडिया में ब्लॉक कर दिया गया था। जिसके बाद कई सेलेब्स ने इस बारे गुस्सा जाहिर किया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।