बेटे ने घर में लगाई, सामान जलकर राख
Jhansi News - झांसी के मोहल्ला लाडगंज में एक युवक ने नशे में अपने घर में आग लगा दी, जिससे लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हुआ। युवक के माता-पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। आरोप है कि युवक ने अपने दोस्तों के...

झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के रानीपर के मोहल्ला लाडगंज में नशे में युवक ने घर में आग लगा ली। जिससे गृहस्थी का सामान राख हो गया। यह आरोप युवक के माता-पिता ने लगाए हैं। उन्होंने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। मोहल्ला लाडगंज में रहने वाले मनोज जैन बीते रोज अपनी पत्नी का इलाज करने के लिए भोपाल गए थे। घर पर उनका बड़ा बेटा हिमांशु था। आरोप है कि हिमांशु ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर घर में आग लगा दी। इससे पहले उसने जेवरात उठा लिए। बीती रात जब वह भोपाल से लौट कर घर आए तो उन्होंने सारा सामान अस्त-व्यस्त देखा।
कमरे में आकर देखा तो सबकुछ राख था। मनोज के आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बड़े लड़के हिमांशु के द्वारा घर में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगद रुपए ले जाने के साथ आग लगाई गई है। जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया है। उन्होंने बताया कि आग से करीब एक लाख रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि बेटा नशे का आदी है। इससे पहले भी नशे में हरकत कर चुका है। उन्होंने पुलिस जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।