Uttar Pradesh Board Toppers Honored in Jhansi Ceremony मेधावी सम्मान समारोह में सम्मान पाकर खिले छात्रों के चेहरे, Jhansi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJhansi NewsUttar Pradesh Board Toppers Honored in Jhansi Ceremony

मेधावी सम्मान समारोह में सम्मान पाकर खिले छात्रों के चेहरे

Jhansi News - झांसी में यूपी बोर्ड के टॉपर छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। डीएम मृदुल चौधरी ने मेधावियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और उन्हें जीवन में लक्ष्यों की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। 34 मेधावियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, झांसीWed, 7 May 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
मेधावी सम्मान समारोह में सम्मान पाकर खिले छात्रों के चेहरे

झांसी, संवाददाता जनपद में यूपी बोर्ड के टॉपर को सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीएम ने हाईस्कूल और इंटर के बच्चों को सम्मानित किया। मेधावी बच्चों के डीएम से सम्मान पाकर चेहरे खिल उठे। हाईस्कूल और इंटर के टॉपर से कहा कि जीवन में बढ़ने के लक्ष्य तय रखें। गौरी फाउंडेशन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष-2025 के बोर्ड परीक्षाओं के मेधावियों के सम्मान समारोह में मेधावियों से कहा गया कि ये तो शुरुआत है, मेहनत और लगन से हर मंजिल आसान हो जाती है। कार्यक्रम में करीब 34 मेधावियों को सम्मानित किया गया।

मंगलवार कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी मृदुल चौधरी अध्यक्षता में आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के 10वीं और 12वीं में सर्वोच्च अंक पाने वाले विद्यार्थियों को आमंत्रित कर स्मृति चिन्ह भेंट किए गए। जिलाधिकारी ने जैसे ही मेधावियों को स्मृति चिह्न भेंट करना शुरू किया, पूरा हाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। जिलाधिकारी ने उपस्थित मेधावी छात्र-छात्राओं, अभिभावक एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही नहीं हर क्षेत्र में ऊंची रखें मेरिट,उन्होंने स्वास्थ्य के साथ खेलकूद पर भी ध्यान रखते हुए संगति के महत्व को बताते हुए कहा कि पढ़ने में औसत बच्चे भी अच्छी संगति में रहकर सफल हो जाते हैं। मेरिट सिर्फ शिक्षा में ही नहीं हर क्षेत्र में होनी चाहिए। जहां जाएं अपना सर्वश्रेष्ठ दें। अपनी प्रतिभा और क्षमता को विकसित करने की जिम्मेदारी आपकी खुद की है। सफलता के चार सूत्र दृढ़निश्चय, आत्मविश्वास, लगन और अथक परिश्रम हैं। ज्ञान को बढ़ाने का मूलमंत्र देते हुए कहा कि परिस्थितियां चाहे कितनी भी विपरीत हों, सकारात्मक दृष्टिकोण से उनका हल निकाला जा सकता है। विद्यार्थी खुद के अंदर कौशल का विकास करें। किसी भी काम को बीच में न छोड़ें बल्कि जब तक मंजिल न मिले बगैर रुके प्रयास करते रहें। सफलता निश्चित कदम चूमेगी। सम्मानित किए गए मेधावी छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत ही है आपकी सच्ची दोस्त, हमारे समय में 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक वाले बच्चे गिने-चुने होते थे। तब ये असंभव सा लगता था, इस असंभव को आप बच्चों ने संभव कर दिखाया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की परिजन भी प्रशंसा के पात्र हैं। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा, डीआईओएस रति वर्मा, मिलन गुप्ता, धीरेन्द्र चौहान, बृजेश दीक्षित, सुनील द्विवेदी, सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।