छात्र-छात्राओं को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरुक किया
Barabanki News - बाराबंकी में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। सुभाष आदर्श इंटर कॉलेज में 250 छात्रों को साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताए गए। छात्रों को साइबर हेल्पलाइन नंबर...

बाराबंकी। साइबर अपराधों के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए जिले भर में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सुभाष आदर्श इंटर कॉलेज, कुरौली,में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 250 छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बताया गया कि साइबर धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या फिर साइबर अपराध पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करें। जिससे ठगी की गई धनराशि को समय रहते होल्ड कराया जा सके। पुलिस टीम ने छात्रों को यह भी बताया कि बैंक कभी भी केवाईसी अपडेट करने के लिए फोन पर व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी, सीवीवी या पिन नंबर नहीं मांगता।
यदि इस तरह की कोई कॉल आए तो अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी से साझा न करें। छात्रों को बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में कोई ऐप डाउनलोड न करें और किसी वेबसाइट पर अपनी जानकारी देने से पहले उसकी जांच अवश्य कर लें। किसी भी लिंक पर बिना सोचे-समझे क्लिक करना भी खतरनाक हो सकता है। पुलिस टीम ने बताया कि रुपये प्राप्त करने के लिए यूपीआई आईडी या पासवर्ड डालने की आवश्यकता नहीं होती। यदि कोई इस तरह की जानकारी मांगे तो सतर्क रहें। साथ ही सभी से अपने सोशल मीडिया और बैंक खातों के लिए मजबूत पासवर्ड रखने और दो-चरणीय सुरक्षा (टू-स्टेप वेरीफिकेशन) चालू करने की अपील की गई। कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने साइबर अपराधों से जुड़े सवाल पूछे, जिनका अधिकारियों ने जवाब दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।