Deepika Padukone Had A Complicated Pregnancy With Dua Went Through A Lot In 8 And 9 Months दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी नहीं थी आसान, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द- मुश्किल रहे आखिरी 2 महीने, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDeepika Padukone Had A Complicated Pregnancy With Dua Went Through A Lot In 8 And 9 Months

दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी नहीं थी आसान, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द- मुश्किल रहे आखिरी 2 महीने

दीपिका पादुकोण जब प्रेग्नेंट थीं तब वह लाइमलाइट से दूर रहने लगी थीं और प्रेग्नेंसी को लेकर भी कम बात की, लेकिन अब एक्ट्रेस ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी जर्नी आसान नहीं रही थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 06:28 AM
share Share
Follow Us on
दीपिका पादुकोण की प्रेग्नेंसी नहीं थी आसान, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द- मुश्किल रहे आखिरी 2 महीने

दीपिका पादुकोण पिछले साल मां बनी हैं। उनकी और रणवीर सिंह की बेटी है जिसका नाम दुआ है। बेटी के जन्म के बाद से दीपिका ने फिल्मों से ब्रेक लिया है। अब दीपिका ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी के बारे में बात की और बताया मां बनने के बाद उनकी लाइफ बदल गई है। दीपिका ने बताया कि प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में उन्हें काफी कॉम्पलिकेशन्स आ रहे थे।

कैसी थी जर्नी

दीपिका ने कहा, '8वें और 9वें महीने की प्रेग्नेंसी में मैंने काफी झेला है। उनकी प्रेग्नेंसी आसान नहीं थी, लेकिन वह शुक्रगुजार हैं अपने परिवार वालों और दोस्तों का जिन्होंने ऐसे वक्त पर उन्हें सपोर्ट किया और उनकी मदद की।'

दीपिका ने आगे बताया कि वह तबसे मां बनना चाहती थीं जबसे उनकी बहन हुई थीं। दीपिका का कहना है कि उनके मैटरनल इंस्टिंक्ट तभी से जग गए थे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि नर्चरिंग, प्रोटेक्टिंग मेरे अंदर नेचुरली आए हैं।'

काम शुरू करना है दोबारा

दीपिका ने यह भी बताया कि मां बनने के बाद से उनके काम का शेड्यूल बदल दिया है। वह बोलीं, 'मैंने खुद से कहा कि बच्चा होने के बाद तुम्हें अपनी लाइफ खत्म नहीं करनी है। तुम्हें वापस काम करना शुरू करना होगा। लेकिन जब मैं बेटी के साथ नहीं होती हूं तो गिल्ट होना शुरू हो जाता है।'

कैसे मां की जिम्मेदारी निभा रही हैं, इस पर दीपिका बोलीं, 'मैं ऐसा नहीं कहूंगी कि मैं खो गई हूं, लेकिन मैंने खुद की नई आइडेंटिटी हासिल की है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।