ईशा देओल ने बताया एक्स हसबैंड भरत तख्तानी के साथ कैसा है रिश्ता, दोनों कर रहे हैं बच्चों की परवरिश
बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो कैसे वो एक्स हस्बैंड भरत तख्तानी के साथ मिलकर दोनों बच्चों का पालन कर रही हैं। उन्होंने कहा वो सिंगल मदर नहीं हैं, दोनों बेटियों की परवरिश में भरत साथ देते हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल अकेले ही अपनी दोनों बेटियों राध्या और मिराया का पालन पोषण कर रही हैं। हाल में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में सिंगल पैरेंटहुड और बेटियों की जिंदगी में पिता भरत तख्तानी के अहम रोल के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि दोनों ने बच्चों के लिए नया बॉन्ड से किया है जिससे दोनों अलग होने के बाद भी बच्चों के लिए साथ हैं। ऐसे में ईशा अकेले नहीं बल्कि भरत के साथ ही बच्चों की को-पैरेंटिंग कर रही रही हैं। बेटियों के साथ का समय उनके लिए सबसे खास है।
अलग होने के बाद भी भरत का है साथ
यूट्यूब चैनल ममराज़ी के साथ बातचीत में जब ईशा से पूछा गया कि “क्या सिंगल मां होना ज्यादा अच्छा है या ये थकाने वाला होता है?”, तो इस पर ईशा ने जवाब दिया, “मैं खुद को सिंगल मदर नहीं मानती क्योंकि ना मैं उस तरह से बिहेव करती हूं और ना ही सामने वाले को वो करने देती हूं। कभी-कभी जिंदगी में कुछ वजहों से रोल्स बदल जाते हैं। अगर किसी रिश्ते में चीज़ें पहले जैसी नहीं रह पातीं, तो बच्चों की खातिर दो मैच्योर इंसानों को मिलकर एक नया तरीका ढूंढना होता है जिससे यूनिट एक साथ बना रहे। और यही भरत और मैं करते हैं।”
ऐसे करती है टाइम मैनेज
ईशा ने यह भी बताया कि वह अपने काम और बच्चों के बीच समय कैसे मैनेज करती हैं। उन्होंने कहा, “हर वर्किंग मां को टाइम मैनेजमेंट की कला आनी चाहिए क्योंकि अगर शेड्यूल बिगड़ गया तो गिल्ट और मिसमैनेजमेंट हो जाता है।”
एक महीने पहले करती हैं प्लानिंग
ईशा ने शेयर किया कि कभी-कभी वह पूरा शेड्यूल एक महीने पहले से प्लान कर लेती हैं ताकि अपनी बेटियों के लिए वक्त निकाल सकें। “अगर किसी दिन मुझे 10 या 12 घंटे शूट करना है, तो भी मैं कम से कम 4 घंटे पूरी शिद्दत के साथ बेटियों के साथ बिताती हूं। छुट्टी वाले दिन तो पूरा दिन उनके साथ होता है। मैं वही करती हूं जो उन्हें पसंद है ताकि उन्हें यह महसूस हो कि मैं उन्हें पूरा अटेंशन दे रही हूं। मैं दोस्तों से कम मिलती हूं, बाहर कम जाती हूं, क्योंकि बैलेंस बनाने का यही एक तरीका है।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।