Yuzvendra Chahal Krunal Pandya Unfollow Singer Rahul Vaidya On Instagram amid controversy With Virat Kohli विराट कोहली को 'जोकर' बोलना राहुल वैद्य को पड़ा भारी, इन दो क्रिकेटर्स ने भी किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडYuzvendra Chahal Krunal Pandya Unfollow Singer Rahul Vaidya On Instagram amid controversy With Virat Kohli

विराट कोहली को 'जोकर' बोलना राहुल वैद्य को पड़ा भारी, इन दो क्रिकेटर्स ने भी किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो

विराट कोहली को 'जोकर' कहने को लेकर फैंस ही नहीं क्रिकेटर्स भी राहुल वैद्य से नाराज नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब इस विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। विराट के बाद राहुल को दो क्रिकेटर ने अनफॉलो कर दिया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 07:35 PM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली को 'जोकर' बोलना राहुल वैद्य को पड़ा भारी, इन दो क्रिकेटर्स ने भी किया इंस्टाग्राम पर अनफॉलो

बॉलीवुड सिंगर और बिग बॉस फेम राहुल वैद्य इस वक्त टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली संग विवाद को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में विराट ने सोशल मीडिया पर तब हलचल मचा दी, जब फैंस ने उन्हें इंस्टाग्राम पर अवनीत कौर की कुछ तस्वीरों को लाइक करते हुए देखा। हालांकि क्रिकेटर ने बाद में एक पोस्ट के जरिए क्लियर करते हुए कहा कि अवनीत की तस्वीर को लाइक नहीं किया, इंस्टाग्राम की एल्गोरिदम की वजह से फोटो लाइक हुई थी। बस फिर क्या था इस बयान के बाद सिंगर राहुल वैद्य ने कोहली की तरफ से उन्हें इंस्टाग्राम पर ब्लॉक करने को लेकर निशाना साधा। बात यही पर खत्म नहीं हुआ। राहुल ने विराट को 'जोकर' तक कहा। ऐसे में अब इस विवाद ने एक नया मोड़ ले लिया है। विराट के बाद राहुल को दो क्रिकेटर ने अनफॉलो कर दिया है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?

इन दो क्रिकेटर्स ने भी राहुल को किया अनफॉलो

विराट कोहली को 'जोकर' कहने को लेकर फैंस ही नहीं क्रिकेटर्स भी राहुल वैद्य से नाराज नजर आ रहे हैं। कोहली को सपोर्ट करते हुए भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और क्रुणाल पांड्या ने भ अब इंस्टाग्राम पर राहुल वैद्य को अनफॉलो कर दिया है। ऐसे में फिलहाल इन दोनों क्रिकेटर्स की तरफ से राहुल को अनफॉलो करने को लेकर कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। बता दें कि कई दिनों से फैंस कमेंट सेक्शन में राहुल को भला बुरा कहते हुए सभी से उन्हें अनफॉलो करने को लेकर रिक्वेस्ट कर रहे थे।

राहुल ने विराट को कहा जोकर

राहुल वैद्य हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट के बाहर स्पॉट हुए। ऐसे में पैपराजी ने उनसे क्रिकेटर विराट कोहली को लेकर किए गए पोस्ट पर सवाल किया। एक पैपराजी ने राहुल से पूछा, 'आप पागल कैसे कह सकते हैं?' इसके जवाब में राहुल ने कहा, ‘मैं भी विराट कोहली का फैन हूं यार। मैंने पागल नहीं जोकर कहा था।’ इस पर पैपराजी ने दोबारा सवाल पूछा कि आप जोकर भी कैसे कह सकते हैं। तो उन्होंने जवाब में कहा, 'इस तरह की गालियां मुझे और मेरे परिवार को दी गई हैं।' इस जवाब में पैपराजी ने पूछा कि क्या विराट ने गाली दी, तो इस पर राहुल कहते हैं कि नहीं विराट के फैंस ने।

ये भी पढ़ें:कपूर परिवार के इस एक्टर से फ्लर्ट करने के लिए अरुणा ईरानी ने लिए थे कई रीटेक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।