पहचान कौन में आज हम आपको साल 1972 में रिलीज हुई उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे पूरा करने के लिए 14 साल लग गए।
इस फिल्म को आज कल्ट क्लासिक का दर्जा प्राप्त है। लोग आज भी इस फिल्म के गानों से लेकर डायलोग्स तक पसंद करते हैं। फिल्म में मीना कुमारी ने लीड रोल निभाया था।
क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है पाकीजा। पाकीजा बनने की शुरुआता साल 1958 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म की शुरुआत साल 1958 में हुई थी। फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में लॉन्च हुई थी। इसके बाद जब कलर सिनेमा का दौर आया तो फिल्म के डायरेक्टर ने ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किए पोर्शन्स को हटाकर, फिल्म दोबारा शूट करनी शुरू की।
इसके बाद, सिनेमास्कोप आए, तब फिल्म के डायरेक्टर ने सिनेमास्कोप लेंस को रेट पर लेकर प्लेन कलर्स में शूट किए हिस्से को हटा दिया और वापस से फिल्म की शूटिंग शुरू की।
यह दूसरी बार था तब फिल्म को दोबारा से शुरू किया गया था। इसके बाद, साल 1964 में मीना कुमारी अपने पति से अलग हो गईं फिल्म शूटिंग रुक गई।
फिल्म की शूटिंग साल 1968 में दोबारा शुरू हुई। इस वजह से फिल्म को पूरा होने में 14 साल लग गए।
मीना कुमारी ने जब 1968 में दोबारा शूटिंग शुरू की तब उनकी तबीयत बहुत खराब रहने लगी थी। मीना कुमारी को तब तक शराब की लत लग चुकी थी और वो बहुत गंभीर कंडीशन में थीं।
पाकीजा को कमाल अमरोही ने डायरेक्ट किया था। कमाल अमरोही मीना कुमारी के पते थे। कमाल और मीना कुमारी के अलग होने की वजह से ही फिल्म 1964 से 1968 तक रुकी रही।
जब ये फिल्म रिलीज हुई तब बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार प्रदर्शन नहीं कर रही थी, लेकिन मीना कुमारी की मौत के बाद इस फिल्म को देखने वालों की संख्या बढ़ गई और अब इस फिल्म को एक कल्ट माना जाता है।
फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है। फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।