Pehchan Kon 1972 Super Hit Film took 14 Years to complete Actress Meena Kumari Died 2 Months After Release Pakeezah 1972 में आई इस फिल्म को पूरा होने में लगे थे 14 साल, रिलीज के दो महीने बाद हो गई थी एक्ट्रेस की मौत
Hindi Newsफोटोमनोरंजन1972 में आई इस फिल्म को पूरा होने में लगे थे 14 साल, रिलीज के दो महीने बाद हो गई थी एक्ट्रेस की मौत

1972 में आई इस फिल्म को पूरा होने में लगे थे 14 साल, रिलीज के दो महीने बाद हो गई थी एक्ट्रेस की मौत

पहचान कौन? में आज हम आपको साल 1972 में आई उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे पूरा होने में 14 साल लगे थे। इस फिल्म की गिनती कल्ट फिल्मों में की जाती है। 

Harshita PandeyWed, 7 May 2025 07:04 PM
1/11

फिल्म को पूरा होने में लगे 14 साल

पहचान कौन में आज हम आपको साल 1972 में रिलीज हुई उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं जिसे पूरा करने के लिए 14 साल लग गए।

2/11

मीना कुमारी

इस फिल्म को आज कल्ट क्लासिक का दर्जा प्राप्त है। लोग आज भी इस फिल्म के गानों से लेकर डायलोग्स तक पसंद करते हैं। फिल्म में मीना कुमारी ने लीड रोल निभाया था।

3/11

क्या पहचान पाए फिल्म का नाम?

क्या आप पहचान पाए फिल्म का नाम? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं। इस फिल्म का नाम है पाकीजा। पाकीजा बनने की शुरुआता साल 1958 में रिलीज हुई थी।

4/11

1958 में हुई थी फिल्म की शुरुआत

इस फिल्म की शुरुआत साल 1958 में हुई थी। फिल्म ब्लैक एंड व्हाइट में लॉन्च हुई थी। इसके बाद जब कलर सिनेमा का दौर आया तो फिल्म के डायरेक्टर ने ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किए पोर्शन्स को हटाकर, फिल्म दोबारा शूट करनी शुरू की।

5/11

फिल्म में क्यों हो रही थी देरी

इसके बाद, सिनेमास्कोप आए, तब फिल्म के डायरेक्टर ने सिनेमास्कोप लेंस को रेट पर लेकर प्लेन कलर्स में शूट किए हिस्से को हटा दिया और वापस से फिल्म की शूटिंग शुरू की।

6/11

1964 में पति से अलग हो गई थीं मीना कुमारी

यह दूसरी बार था तब फिल्म को दोबारा से शुरू किया गया था। इसके बाद, साल 1964 में मीना कुमारी अपने पति से अलग हो गईं फिल्म शूटिंग रुक गई।

7/11

1968 में दोबारा शुरू हुई शूटिंग

फिल्म की शूटिंग साल 1968 में दोबारा शुरू हुई। इस वजह से फिल्म को पूरा होने में 14 साल लग गए।

8/11

शूटिंग के दौरान बीमार थीं मीना कुमारी

मीना कुमारी ने जब 1968 में दोबारा शूटिंग शुरू की तब उनकी तबीयत बहुत खराब रहने लगी थी। मीना कुमारी को तब तक शराब की लत लग चुकी थी और वो बहुत गंभीर कंडीशन में थीं।

9/11

किसने डायरेक्ट की थी फिल्म

पाकीजा को कमाल अमरोही ने डायरेक्ट किया था। कमाल अमरोही मीना कुमारी के पते थे। कमाल और मीना कुमारी के अलग होने की वजह से ही फिल्म 1964 से 1968 तक रुकी रही।

10/11

बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

जब ये फिल्म रिलीज हुई तब बॉक्स ऑफिस पर इतना शानदार प्रदर्शन नहीं कर रही थी, लेकिन मीना कुमारी की मौत के बाद इस फिल्म को देखने वालों की संख्या बढ़ गई और अब इस फिल्म को एक कल्ट माना जाता है।

11/11

कितनी है आईएमडीबी रेटिंग?

फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.2 है। फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।