reet2024.com , REET Result 2025 Live : राजस्थान रीट रिजल्ट डायरेक्ट लिंक, देखें rajeduboard.rajasthan.gov.in REET Result Live Updates: RBSE REET Result REET level 1 level 2 result rajeduboard rajasthan gov in reet2024 co in - career news
Hindi Newsकरियरreet2024.com , REET Result 2025 Live : राजस्थान रीट रिजल्ट डायरेक्ट लिंक, देखें rajeduboard.rajasthan.gov.in

reet2024.com , REET Result 2025 Live : राजस्थान रीट रिजल्ट डायरेक्ट लिंक, देखें rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Result 2025 Live Updates: राजस्थान रीट रिजल्ट कुछ देर बाद जारी कर दिया जाएगा। रीट की आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रीट रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

reet2024.com , REET Result 2025 Live  : राजस्थान रीट रिजल्ट डायरेक्ट लिंक, देखें rajeduboard.rajasthan.gov.in

REET Result

Pankaj Vijay| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Thu, 08 May 2025 02:33 PM
हमें फॉलो करें

REET Result Live Updates, reet2024.co.in , rajeduboard.rajasthan.gov.in : राजस्थान रीट रिजल्ट कुछ देर बाद जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान बोर्ड आरबीएसई के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा आज दोपहर 3.15 बजे राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट परिणाम की घोषणा करेंगे। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रीट रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रीट परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्ट में आयोजित हुई थी। इस एग्जाम में कुल 1377256 उम्मीदवार शामिल हुए थे। रीट लेवल-वन के 406953 और लेवल-2 के 970303 अभ्यर्थी बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 1544518 आवेदन आए थे। आरबीएसीई ने 25 मार्च 2025 को रीट 2024 लेवल-1 और लेवल-2 की आंसर की जारी की थी। साथ ही उम्मीदवारों को 31 मार्च 2025 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। रीट लेवल-1 और लेवल-2 के कुछ प्रश्नों में बोनस अंक दिए गए हैं। आपको बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की पात्रता पाने के लिए रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देनी होती है। रीट के रिजल्ट के बाद यह परीक्षा अगले साल 17 से 21 जनवरी 2026 को होगी।

REET Result Direct Link : यहां डालना होगा रोल नंबर

8 May 2025, 02:33:02 PM IST

REET Result 2025 Live: राजस्थान रीट परीक्षा दो लेवल के लिए हुई थी

REET Result 2025 Live: राजस्थान रीट परीक्षा दो लेवल के लिए हुई थी

लेवल 1: जो उम्मीदवार कक्षा 1 से 5वीं तक प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं

लेवल 2: जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8वीं तक उच्च प्राथमिक शिक्षक बनना चाहते हैं

8 May 2025, 02:31:11 PM IST

REET Result 2025 Live: रीट सिर्फ शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने की पात्रता देगा

REET Result 2025 Live: अभ्यर्थियों को यह बता दें कि रीट का परिणाम अभ्यर्थियों को महज शिक्षक बनने का पात्रता देगा। रीट में सफल अभ्यर्थियों को शिक्षक की नौकरी पाने के लिए अलग से शिक्षक भर्ती परीक्षा देनी होगी जो कि राजस्थान कर्मचारी चयन आयोग कराएगा।

8 May 2025, 02:30:47 PM IST

REET Result 2025 Live: वर्ष 2022 के रीट रिजल्ट में कितने अभ्यर्थी हुए थे पास

REET Result 2025 Live: वर्ष 2022 की रीट परीक्षा के लेवल-1 में 2.03 लाख और लेवल 2 में 6.03 लाख अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया था। परीक्षा में तीन शिफ्टों में होने के चलते रिजल्ट में स्केलिंग नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई गई थी। रीट लेवल-1 का रिजल्ट 63.63 प्रतिशत रहा था जबकि लेवल-2 का रिजल्ट 52.19 फीसदी रहा था।

8 May 2025, 02:11:37 PM IST

REET Result 2025 Live: वर्ष 2021 की रीट में किसने किया था टॉप

REET Result 2025 Live: वर्ष 2021 की रीट में किसने किया था टॉप

रीट लेवल-1 के टॉपर

अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया।

दूसरे स्थान पर भीलवाड़ा के अभिजित शर्मा, जयपुर के दामोदर पारीक और रिंकू सिंह, बारा के प्रकाश ने 146 अंक प्राप्त किए।

रीट लेवल-2 के टॉपर

श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमंद के निंबाराम को पहला स्थान मिला।

दूसरा स्थान पर अजमेर के आमिर खिलजी, चित्तौड़गढ़ के मोनिका जाट और दिनेश सैन, जयपुर के संजय खान, नागौर के वर्षा लादूराम चौधरी, बीकानेर के सुमित कुमार ने 145 अंक प्राप्त किए।

तीसरे स्थान पर रहे अजमेर के विकास यादव, जयपुर के मांगीलाल शर्मा, पारूल चौधरी, चित्रेशकांत भट्ट, सवाई माधोपुर के रविकांत बैरवा, सीकर के आनन्द सिंह, श्रीगंगानगर के ललित कुमार, धोलपुर के दीपक चौधरी, हनुमानगढ़ के मेघा चौधरी, करोली की खुशबू शर्मा, जयपुर की कृष्णा चौधरी, धर्मराज चौहान ने 144 अंक प्राप्त किए।

8 May 2025, 02:06:39 PM IST

REET Result 2025 Live: रीट के बाद हजारों शिक्षकों की भर्ती कराएगा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड

REET Result 2025 Live: रीट का आयोजन राजस्थान बोर्ड ने किया है। जबकि रीट मेन्स यानी राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया व परीक्षा का संचालन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) करेगा।

8 May 2025, 02:04:54 PM IST

REET Result 2025 Live: रीट रिजल्ट के बाद शुरू होगी रीट मेन्स यानी राजस्थान शिक्षक भर्ती आवेदन प्रक्रिया

REET Result 2025 Live: आज रीट रिजल्ट के बाद रीट मेन्स यानी राजस्थान शिक्षक भर्ती आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। जो आज रीट क्रैक करेंगे, वे रीट मेन्स यानी राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठेंगे। राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर सरकारी टीचर की नौकरी लगेगी।

8 May 2025, 01:58:10 PM IST

REET Result 2025 Live: आज जो रीट में पास होगा, उसे फिर से रीट देने की जरूरत नहीं

REET Result 2025 Live: राजस्थान की कोई भी शिक्षक भर्ती की परीक्षा हो, आज रीट में पास होने वाले वाले अभ्यर्थियों को वापस रीट देने की जरूरत नहीं है। रीट की वैधता आजीवन है। रीट के अंक शिक्षक भर्ती के लिए होने वाली मुख्य परीक्षा में नहीं जुड़ेंगे।

8 May 2025, 01:53:50 PM IST

REET Result 2025 Live: रीट रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू, सिर्फ सवा घंटा बाकी

REET Result 2025 Live: रीट परीक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 3:15 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट आधिकारिक rajeduboard.rajasthan.gov.in व reet2024.com वेबसाइट पर जारी होगा। यहां लाइव अपडेट में आपको सीधा रिजल्ट पेज का लिंक मिलेगा।

8 May 2025, 01:41:34 PM IST

REET Result Live: बोनस अंक और नॉर्मलाइजेशन में कितने अंक बढ़ेंगे

REET Result Live: रीट रिजल्ट में नॉर्मलाइजेशन लागू होगा क्योंकि एग्जाम एक से अधिक शिफ्ट में हुए था। अब देखना होगा बोनस अंक और नॉर्मलाइजेशन में कितने अंक बढ़ेंगे। रीट में 5 प्रश्नों के बोनस अंक मिलेंगे।

8 May 2025, 01:27:42 PM IST

REET Result Live: रीट क्वालिफाई करने के लिए कितने अंक चाहिए

REET Result Live: रीट में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा। हालांकि राज्य सरकार ने कुछ वर्गों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में रियायत भी दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव एवं रीट समन्वयक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) में रहने वाले अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों और सहरिया जनजाति अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए महज 36 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंक तय किये गए हैं। समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। रीट में बैठने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए महज 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

8 May 2025, 01:02:37 PM IST

REET Result 2025 Live: रीट रिजल्ट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी

REET Result 2025 Live: आरबीएसई के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा रीट रिजल्ट जारी करेंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस की तैयारी शुरू हो गई है।

8 May 2025, 12:54:35 PM IST

REET Result 2025 Live: रीट रिजल्ट कैसे चेक करें कर सकेंगे

REET Result 2025 Live: रीट परीक्षा परिणाम कैसे व कहां चेक कर सकेंगे

- रीट वेबसाइट reet2024.co.in पर जाएं।

- REET 2024 रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।

- रिजल्ट विंडो खुलने पर अपना लेवल सेलेक्ट करें और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। जन्म की तारीख और वहीं दिया गया सुरक्षा कोड कोड डालें।

- नेक्स्ट पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

8 May 2025, 12:44:32 PM IST

REET Result 2025 Live: रीट लेवल-1 व लेवल 2 रिजल्ट का इंतजार 13.77 लाख अभ्यर्थियों को

REET Result 2025 Live: रीट परीक्षा 2024 का परिणाम आज दोपहर 3:15 बजे जारी होगा। बोर्ड प्रशासक महेशचंद शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। परीक्षा इसी साल 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में हुई थी। लेवल वन और लेवल टू दोनों के परिणाम एक साथ जारी होंगे। लेवल वन में 3 लाख 46 हजार 625 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। लेवल टू में 9 लाख 68 हजार 501 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए। दोनों लेवल में कुल 1 लाख 14 हजार 696 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया। इस तरह कुल 14 लाख 29 हजार 822 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसमें 1377256 ने एग्जाम दिया था।

8 May 2025, 12:15:19 PM IST

REET Result 2025 Live: रीट का राजस्थान बोर्ड के पास

REET Result 2025 Live: रीट एक राज्यस्तरीय शिक्षक पात्रता है, जिसका आयोजन राजस्थान बोर्ड द्वारा किया जाता है। रीट परीक्षा में दो लेवल होते हैं। रीट लेवल 1 की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है, जो कक्षा 1 से पांचवीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। वहीं रीट लेवल 2की परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए होती है, जो छठी कक्षा से आठवीं तक के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं।

8 May 2025, 12:05:29 PM IST

REET Result 2025 Live: रीट रिजल्ट में सिर्फ 3 घंटे बाकी

REET Result 2025 Live: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) आज यानी 8 मई को दोपहर 3:15 बजे रीट 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। वेबसाइट reet2024.co.in पर जाकर रीट रिजल्ट चेक कर सकेंगे। नतीजों में सिर्फ 3 घंटे बाकी रह गए हैं। नतीजों की घड़ी करीब आते ही करीब 13 लाख अभ्यर्थियों की टेंशन बढ़ती जा रही है।

8 May 2025, 11:58:21 AM IST

REET Result 2025 Live: रीट में इस बार एड किया गया था 5वां विकल्प

REET Result 2025 Live: इस बार रीट की ओएमआर शीट में भी बदलाव किए गए थे। उम्मीदवारों को चार ऑप्शन की जगह पांच ऑप्शन दिए गए। सवाल का जवाब न पता होने पर 5वें विकल्प पर क्लिक करना था। वरना नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान रखा गया। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काट लिए जाएंगे।

8 May 2025, 11:38:39 AM IST

REET Result 2025 Live: रीट लेवल-2 में कई टॉपिक्स में बदलाव किए गए थे

REET Result 2025 Live: रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल टू में भी कई टॉपिक्स में बदलाव किए गए थे। खासकर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार इसमें कई टॉपिक्स को जोड़ा गया। इसमें प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन के नए टॉपिक बढ़ाए गए।

8 May 2025, 11:25:20 AM IST

REET Result 2025 Live: इस बार रीट सिलेबस में हुए थे बदलाव

REET Result 2025 Live: इस बार रीट सिलेबस में हुए थे बदलाव

रीट 2024 में रीट 2024 के नए सिलेबस में लेवल वन के प्रथम पेपर बाल विकास एवं शिक्षण विधियां में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के टॉपिक शामिल किए गए थे। जो नए टॉपिक्स शामिल किए गए, उनमें प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान, स्कूलों में कोर्स एवं शिक्षण शास्त्र, शिक्षक, सममूलक एवं समावेशी शिक्षा और स्कूल शिक्षा के लिए मानक निर्धारण एवं प्रत्यापन शामिल थे। पहले ये परीक्षा में नहीं आते थे।

पहले पेपर में ही राजस्थान की समसामयिक बाल कल्याणकारी शैक्षिक योजनाएं टॉपिक नया जुड़ा। हिंदी भाषा 1 व 2 में राजस्थानी भाषा एवं बोलियों का सामान्य परिचय शामिल किया गया।

उर्दू में भी एक नया टॉपिक जोड़ा गया। गणित विषय में वैदिक गणित का टॉपिक शामिल हुआ ।

8 May 2025, 11:00:05 AM IST

REET Result 2025 Live: रीट रिजल्ट reet2024.co.in से डाउनलोड कर सकेंगे

REET Result 2025 Live: रीट रिजल्ट 2025 जारी होते ही अभ्यर्थियों को सबसे पहले वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको रीट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं एवं सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। जानकारी सबमिट करते ही स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे चेक करने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकेंगे।

8 May 2025, 10:42:44 AM IST

REET Result 2025 Live: रीट सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें

REET Result 2025 Live: आधिकारिक वेबसाइट https://reet2024.co.in पर जाएं।

Reet Certificate' लिंक पर क्लिक करें

रोल नंबर और जन्म तिथि भरें

सबमिट बटन पर क्लिक करें

REET प्रमाणपत्र स्क्रीन पर दिखाई देगा।

REET प्रमाणपत्र डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।

8 May 2025, 10:41:02 AM IST

REET Result 2025 Live: रीट लेवल 1 और 2 का रिजल्ट एक साथ होगा जारी

REET Result 2025 Live: रीट लेवल 1 और 2 का परिणाम आज एक साथ जारी होगा। उम्मीदवार अपना रोल नंबर दर्ज करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

8 May 2025, 10:39:13 AM IST

REET Result Live: राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए रीट जरूरी

REET Result Live: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा है जो राजस्थान में सरकारी स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए आवश्यक पात्रता परीक्षा है। रीट पास करने वाले उम्मीदवारों को राजस्थान शिक्षक पात्रता सर्टिफिकेट दिया जाता है। यह सर्टिफिकेट पहले 3 साल के लिए मान्य होता था, लेकिन 2022 की परीक्षा से इसे आजीवन कर दिया गया।

8 May 2025, 10:14:02 AM IST

REET Result Live: रीट लेवल-1 और लेवल 2

REET Result Live: रीट लेवल-1 (प्राथमिक कक्षा 1 से 5) और लेवल-2 (उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8) के लिए ग्रेड III शिक्षकों के रूप में चयन के लिए आयोजित की जाती है।

8 May 2025, 10:01:01 AM IST

REET Result Live: क्या होती रीट की पात्रता शर्तें

REET Result Live: रीट लेवल-1 रीट के लिए 12वीं पास व बीएसटीसी पास आवेदन कर सकते हैं जबकि रीट लेवल-2 के लिए बीएड पास आवेदन कर सकते हैं। बीएसटीसी फर्स्ट ईयर व बीएड फर्स्ट ईयर वालों को भी आवेदन की इजाजत दी जाती है।

8 May 2025, 09:39:45 AM IST

REET Result Live: रीट आवेदकों को दी गई थी मुफ्त यात्रा की सुविधा

REET Result Live: रीट पात्रता परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान सरकार द्वारा परीक्षा से 2 दिन पहले और 2 दिन बाद कुल 5 दिन तक फ्री यात्रा की सुविधा दी गई थी। मुफ्त यात्रा के लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना था।

8 May 2025, 09:21:15 AM IST

REET Result Live: रीट सर्टिफिकेट की वैधता रहेगी आजीवन

REET Result Live: रीट सर्टिफिकेट की वैधता ताउम्र रहेगी। राजस्थान सरकार के प्रारंभिक शिक्षा (आयोजना विभाग) के पत्रांक प.7 (13) प्राशि/आयो/2022पार्ट दिनांक 16.03.2022 से रीट प्रमाणपत्र की वैधता आजीवन कर दी गई है।

8 May 2025, 09:07:04 AM IST

REET Result Live: कब हुई थी राजस्थान रीट परीक्षा

REET Result Live: रीट 2024 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में कुल 13,77,256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। इनमें से लेवल 1 के लिए 4,06,953 और लेवल 2 के लिए 9,70,303 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा के लिए कुल 15,44,518 आवेदन प्राप्त हुए थे।

8 May 2025, 08:44:16 AM IST

REET Result Live: reet2024.co.in पर चेक कर सकेंगे रीट रिजल्ट

REET Result Live: जो परीक्षार्थी रीट परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET) 2024 में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा। हालांकि, राज्य सरकार ने सामाजिक न्याय के तहत कई वर्गों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में राहत दी है।

8 May 2025, 08:24:27 AM IST

REET Result Live: रीट रिजल्ट के बाद क्या करना होगा, कैसे लगेगी टीचर की नौकरी

REET Result Live: आपको बता दें कि तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की पात्रता पाने के लिए रीट यानी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देनी होती है। रीट के रिजल्ट के बाद यह परीक्षा अगले साल 17 से 21 जनवरी 2026 को होगी। बोर्ड ने हाल ही में इसका शेड्यूल जारी किया है। बोर्ड के अनुसार थर्ड ग्रेड शिक्षकों की भर्ती परीक्षा अगले वर्ष 17 से 21 जनवरी 2026 में होगी। प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल टीचर भर्ती परीक्षा 2025 का रिजल्ट 10 जुलाई 2026 तक जारी कर दिया जाएगा। पात्र अभ्यर्थी ही तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती लेवल प्रथम और लेवल द्वितीय के लिए आवेदन कर सकेंगे।

8 May 2025, 08:06:16 AM IST

REET Result Live: रीट मिनिमम पासिंग मार्क्स

REET Result Live: रीट में पास होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा। हालांकि राज्य सरकार ने कुछ वर्गों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में रियायत भी दी है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सचिव एवं रीट समन्वयक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) में रहने वाले अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों और सहरिया जनजाति अभ्यर्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए महज 36 प्रतिशत अंक निर्धारित किए गए हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 55 प्रतिशत अंक तय किये गए हैं। समस्त श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिला और भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 50 प्रतिशत निर्धारित किए गए हैं। रीट में बैठने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए महज 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे।

8 May 2025, 07:48:16 AM IST

REET Result Live: आज खत्म होगा 13.77 लाख युवाओं के रीट रिजल्ट का इंतजार

REET Result Live: रीट परीक्षा में कुल 1377256 उम्मीदवार शामिल हुए थे। रीट लेवल-वन के 406953 और लेवल-2 के 970303 अभ्यर्थी बैठे थे।

8 May 2025, 07:48:16 AM IST

REET Result Live: रीट 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें

REET Result Live: रीट 2024 रिजल्ट कैसे चेक करें

1. सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट reet2024.co.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रिजल्ट टैब पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको REET RESULT 2024 लिंक पर क्लिक करना होगा।

4. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रीट रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी।

5. अब आप रिजल्ट पीडीएफ फाइल में अपना नाम और रोल नंबर (Ctrl+F) की प्रेस करके चेक कर सकते हैं।

6. इसके बाद आप रीट रिजल्ट 2024 पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लीजिए।

7. इसके बाद आप, भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

8 May 2025, 07:48:17 AM IST

REET Result Live: राजस्थान रीट में कई प्रश्नों में बोनस अंक

REET Result Live: रीट लेवल-1 और लेवल-2 के कुछ प्रश्नों में बोनस अंक दिए गए हैं। रीट की जारी की गई आंसर-की में अलग-अलग पेपर में 5 प्रश्नों में बोनस अंक दिए जाएंगे। वहीं सात प्रश्नों में 2 ऑप्शन को सही माना गया है। रीट लेवल 2 आंसर-की 2025 से बोर्ड ने प्रत्येक पाली में एक-एक यानी कुल दो प्रश्न हटा दिए हैं, जिसके लिए उम्मीदवारों को बोनस अंक दिए जाएंगे। इसी तरह रीट लेवल 1 आंसर की 2025 से तीन प्रश्न हटा दिए गए हैं और उनके लिए उम्मीदवारों को बोनस अंक दिए जाएंगे। इसके अलावा 7 प्रश्नों के दो विकल्प सही बताए गए हैं। जिन अभ्यर्थियों ने दोनों में से कोई भी विकल्प चुना होगा, उन्हें मार्क्स मिलेंगे।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , CG Board Result , MP Board 10th result, MP Board 12th result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|