बिना मान्यता के संचालित स्कूल को बीईओ ने कराया बंद
Mirzapur News - मिर्जापुर में बिना मान्यता के चल रहे एसएन पब्लिक स्कूल को शिक्षा विभाग ने बंद करा दिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूल में 57 बच्चे नामांकित थे, लेकिन मान्यता के दस्तावेज नहीं होने के...

मिर्जापुर। बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के विरुद्ध शिक्षा विभाग की ओर से चलाये जा रहे अभियान के गुरुवार को नगर पालिका मिर्जापुर नगर क्षेत्र के लालडिग्गी में बिना मान्यता के एक नामी स्कूल को बंद कराया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा के अनुसार नगर के लालडिग्गी में नर्सरी से यूकेजी तक संचालित एसएन पब्लिक स्कूल बिना मान्यता के पास मान्यता नहीं था l हालांकि, नगर पालिका क्षेत्र के नगर शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार राय ने दो मई को स्कूल के निरिक्षण के दौरान मान्यता के वैध कागजात न होने पर नोटिस जारी कर बंद करने के निर्देश दिए थे।
स्कूल में कुल 57 बच्चे नामांकित थे l बेसिक शिक्षा विभाग का नोटिस मिलने के बाद से बच्चे स्कूल नहीं नहीं आ रहे थे। गुरुवार को नगर पालिका बीईओ पुनः निरिक्षण करने स्कूल पर पहुंचे l तो देखा बच्चे नहीं थे, लेकिन स्कूल स्टॉफ स्कूल में मौजूद था। बीईओ ने स्टॉफ को बाहर निकाल कर गेट पर ताला बंद करवा दिया l साथ ही चेतावनी दी कि आइंदा जांच में स्कूल खुला पाए जाने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।