नए लाइन के आधा दर्जन पोल आंधी में टूटकर गिरे
Sonbhadra News - बभनी के सहगोड़ा जंगल में बुधवार रात आई तेज आंधी के कारण नई 33 केवीए लाइन पर पेड़ गिरने से आधा दर्जन पोल टूट गए। इस घटना से पोल का मलवा सड़क पर पड़ा हुआ है। पावर स्टेशन का निर्माण चल रहा है और अधिकारियों...

बभनी। स्थानीय विकास खंड क्षेत्र में बुधवार की रात आई तेज आंधी के चलते सहगोड़ा के जंगल में नई 33 केवीए लाइन पर पेड़ गिर जाने से आधा दर्जन पोल टूट कर गिए गए, जिससे पोल का मलवा सड़क कर पड़ा हुआ है। किरबिल में बन रहे 132/33 केवीए पावर स्टेशन का निर्माण चल रहा है। इसी पावर स्टेशन से 33 केवीए की नई लाइन बभनी सब स्टेशन के लिए सहगोड़ा जंगल होते हुए बनाई गई है। बुधवार की शाम आई तेज हवा से पेड़ टूट कर नई 33 केवीए लाइन पर गिर गया, जिससे आधा दर्जन पोल पोल तार टूट कर गिर गए।
शाम से पोल तार का मलवा सहगोड़ा जंगल के डूभा सहगोड़ा संपर्क मार्ग पर पड़ा हुआ है। विभाग को इसकी खबर तक नहीं है। इस लाइन के निर्माण के समय अधिकारियों से लोगों ने शिकायत किया गया था पोल को खड़ा करते समय पोल की ग्राउटिंग सही ढंग से नहीं की जा रही है। लेकिन विभाग की तरफ से इस पर ध्यान नहीं दिया गया, जिसके चलते एक आंधी भी 33 केवीए की नई लाइन नहीं सह पाई और आधा दर्जन पोल और तार टूट कर गिर गए। ठेकेदार को सूचना दी गई है : अधिकारी यह लाइन अभी विभाग को हैंडओवर नहीं हुई है। ठेकेदार को सूचना कर दी गई है। जल्द ही इसकी मरम्मत कराई जाएगी। - शिवम गुप्ता, उप खंड अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।