Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsDM Inspects Chunar for Road Widening and Ganga Ghat Construction
चुनार के बालू से गंगा घाट का होगा पक्का निर्माण
Mirzapur News - जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने चुनार नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर की तंग सड़कों के चौड़ीकरण और बालू गंगा घाट के पक्का निर्माण के कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान डीएम ने उपजिलाधिकारी से मिलकर सड़कों...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरThu, 8 May 2025 02:29 PM

चुनार। प्राचीन और ऐतिहासिक चुनार नगर की तंग सड़कों के चौड़ीकरण एवं बालू गंगा घाट के पक्का निर्माण के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुरुवार को चुनार नगर का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने उपजिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा के नगर के विभिन्न मार्गों को देखा और सकरे, ऊपर से अतिक्रमण के चलते सिकुड़ती सड़क के चौड़ीकरण की संभावनाएं तलाश की। इसके बाद जिलाधिकारी बालू गंगा घाट का भी निरीक्षण कर घाट के पक्का निर्माण कार्य का निरीक्षण कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।