Review Meeting on Panchayati Raj Schemes in Simdega Under DC Ajay Kumar Singh पंचायत सेवको को दो पंचायत का दायित्व नहीं सौंपे: डीसी, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsReview Meeting on Panchayati Raj Schemes in Simdega Under DC Ajay Kumar Singh

पंचायत सेवको को दो पंचायत का दायित्व नहीं सौंपे: डीसी

सिमडेगा में डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में पंचायत स्तरीय योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। योजनाओं की प्रगति, पारदर्शिता और गुणवत्ता पर चर्चा की गई। डीसी ने निर्देश दिए कि किसी भी पंचायत सेवक को दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाThu, 8 May 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
पंचायत सेवको को दो पंचायत का दायित्व नहीं सौंपे: डीसी

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को पंचायती राज कार्यालय अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति, पारदर्शिता और गुणवत्ता को लेकर गहन चर्चा की गई। डीसी ने अधिकारियों को किसी भी पंचायत सेवक को दो पंचायतों का दायित्व नहीं सौंपने का निर्देश दिया, ताकि प्रत्येक पंचायत में योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित हो सके। बैठक के दौरान डीसी ने 15 वें वित्त आयोग के तहत संचालित योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर वास्तविक स्थिति का आकलन किया जाए और जहां भी अनियमितता मिले, वहां आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने यह भी कहा कि जिन योजनाओं को लाभुक समिति के माध्यम से क्रियान्वित किया जाना था, यदि वहां किसी निजी व्यक्ति द्वारा कार्य किया गया है, तो उसकी जांच कर समुचित कार्रवाई की जाए। डीसी ने 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत संचालित सोलर जलमिनर योजना की समीक्षा करते हुए बंद पड़े जलमिनरों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सीधा लाभ पहुंचता है। कुरडेग प्रखंड में नवनिर्मित पंचायत भवन के निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच के निर्देश भी दिए गए। ठेठईटांगर प्रखंड में जिला परिषद द्वारा बनाए जा रहे शव दाह गृह की समीक्षा करते हुए डीसी ने शीघ्र कार्य पूर्ण कर समिति का गठन कर उसे हस्तांतरित करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार केरसई, बांसजोर और कोलेबिरा प्रखंड में निर्मित बस स्टैंडों के संचालन के लिए भी आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार दोराईबुरु, एलआरडीसी अरुणा कुमारी, आईटीडीए निदेशक सरोजिनी केरकेट्टा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दयानंद कार्जी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।