Jan Suraj Party to Submit Memorandum with 1 Crore Signatures to Governor and CM on July 11 जन सुराज का हस्ताक्षर अभियान 11 मई से , Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsJan Suraj Party to Submit Memorandum with 1 Crore Signatures to Governor and CM on July 11

जन सुराज का हस्ताक्षर अभियान 11 मई से

जन सुराज पार्टी 11 जुलाई को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक करोड़ हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन सौंपेगी। पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान 11 मई से नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाThu, 8 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
जन सुराज का हस्ताक्षर अभियान 11 मई से

राज्य सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जन सुराज पार्टी 11 जुलाई को एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। यह जानकारी देते हुए पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि 11 मई से जन सुराज नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगा। प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। जन सुराज के कार्यकर्ता और नेता 40 हजार से ज्यादा गांवों में जाएंगे और जनता से तीन सवाल पूछेंगे। यदि सरकार इन मुद्दों पर कोई उचित कदम नहीं उठाती है तो जन सुराज पार्टी आगामी मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव भी करेगी।

इस अवसर पर पूर्व विधानपार्षद रामबली चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव किशोर कुमार, सरवर अली, मुख्यालय संयोजक एन.पी. मंडल, प्रवक्ता विवेक कुमार, जितेंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।