जन सुराज का हस्ताक्षर अभियान 11 मई से
जन सुराज पार्टी 11 जुलाई को राज्यपाल और मुख्यमंत्री को एक करोड़ हस्ताक्षरों के साथ ज्ञापन सौंपेगी। पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती ने बताया कि हस्ताक्षर अभियान 11 मई से नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से...

राज्य सरकार की वादाखिलाफी को लेकर जन सुराज पार्टी 11 जुलाई को एक करोड़ लोगों के हस्ताक्षर के साथ राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपेगी। यह जानकारी देते हुए पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि 11 मई से जन सुराज नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करेगा। प्रदेश अध्यक्ष गुरुवार को पार्टी दफ्तर में पत्रकारों से बात कर रहे थे। जन सुराज के कार्यकर्ता और नेता 40 हजार से ज्यादा गांवों में जाएंगे और जनता से तीन सवाल पूछेंगे। यदि सरकार इन मुद्दों पर कोई उचित कदम नहीं उठाती है तो जन सुराज पार्टी आगामी मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव भी करेगी।
इस अवसर पर पूर्व विधानपार्षद रामबली चंद्रवंशी, प्रदेश महासचिव किशोर कुमार, सरवर अली, मुख्यालय संयोजक एन.पी. मंडल, प्रवक्ता विवेक कुमार, जितेंद्र मिश्रा भी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।