Contaminated Water Supply in Banda Despite Rs 3 5 Crore Revenue सालभर में तीन करोड़ वसूले, फिर दे रहे गंदा पानी, Banda Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBanda NewsContaminated Water Supply in Banda Despite Rs 3 5 Crore Revenue

सालभर में तीन करोड़ वसूले, फिर दे रहे गंदा पानी

Banda News - बांदा। संवाददाता शहरियों से सालभर में साढ़े तीन करोड़ रुपये वसूलने के बाद भी

Newswrap हिन्दुस्तान, बांदाThu, 8 May 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
सालभर में तीन करोड़ वसूले, फिर दे रहे गंदा पानी

बांदा। संवाददाता शहरियों से सालभर में साढ़े तीन करोड़ रुपये वसूलने के बाद भी गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई किया जा रहा है। साफ पानी न मिलने से लोगों में आक्रोश में पनप रहा है। लीकेज के चलते गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायतों की जल संस्थान में लंबी फेहरिस्त है। सर्दी में थोड़े पानी में काम किसी तरह चल जाता है। पर गर्मी में तेजी से मांग बढ़ती है। इस बार जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे सुरसा के मुंह की तरह पानी की किल्लत भी बढ़ती जा रही है। बहुत से ऐसे इलाके हैं, जहां पहुंचने वाले सप्लाई के पानी से मुंह भी नहीं धो सकते हैं।

वजह, गंदा और बदबूदार पानी सप्लाई हो रहा है। क्योटरा, बन्योटा, गूलरनाका, निम्नीपार, छाबी तालाब, इंदिरा नगर, बिजलीखेड़ा, जरैलीकोठी के रहनेवाले लोगों के मुताबिक, एक तो पाइप लाइनें नालियों से होकर गुजरी हैं। नालियों से होकर गुजरी पाइप लाइनों में जगह-जगह लीकेज है। इससे सप्लाई के साथ गंदा और बदबूदार पानी घरों में पहुंच रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।