मिर्जापुर और सोनभद्र के 48 सौ किसानों पर 21.44 करोड़ बकाया
Mirzapur News - मिर्जापुर, संवाददाता। जिला सहकारी बैंक के मिर्जापुर व सोनभद्र की विभिन्न शाखाओं के

मिर्जापुर, संवाददाता। जिला सहकारी बैंक के मिर्जापुर व सोनभद्र की विभिन्न शाखाओं के 4875 किसानों पर 21.44 करोड़ रुपए बकाया है। इन किसानों ने रबी की फसल की बुवाई के लिए ऋण लिए थे। अभी तक किसी भी बकाएदार ने ऋण नहीं जमा किया। एआर सहकारी समितियां विपिन कुमार सिंह ने बकाएदार किसानों को 30 जून तक बकाया ऋण जमा करने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी है कि यदि निर्धारित अवधि के अंदर ऋण नहीं जमा करते है तो 12 फीसदी ब्याज की दर से बकाया ऋण की वसूली की जाएगी। जिला सहकारी बैंक मिर्जापुर-सोनभद्र की विभिन्न शाखाओं से 16 हजार 837 किसानों ने रबी की फसलों की बुवाई के लिए 38.86 करोड़ रुपये ऋण लिए थे।
इनमें 11 हजार 962 किसानों से 17.42 करोड़ रुपये बकाया ऋण की वसूली 31 मार्च तक कर लिया गया। वहीं 4875 बड़े बकाएदारों ने अभी तक 21.44 करोड़ रुपये ऋण नहीं जमा किए। इन किसानों से बकाया ऋण वसूली के लिए बैंक के अधिकारियों ने कई बार सम्पर्क किए लेकिन ऋण की वसूली नहीं हो पायी। बैंक के प्रबंधकों ने 31 मार्च के बाद सभी बकाएदार किसानों को नोटिस जारी किया है। कहा है कि यदि वे 30 जून तक बकाया ऋण जमा कर देंगे तब उनसे मात्र तीन फीसदी ब्याज वसूला जाएगा। यदि वे 30 जून के बाद ऋण जमा करेंगे तब ब्याज की दर बढ़ा कर 12 फीसदी कर दी जाएगी। बैंक प्रबंधन के कड़े रूख से बकाएदार किसानों की दशा खराब हो गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।