एयरपोर्ट के सुरक्षा बढ़ाई गई, निजी वाहनों के प्रवेश पर रोक
Gorakhpur News - सुरक्षा जांच के चलते यात्री कम से कम डेढ़ घंटे पहले एयरपोर्ट पर

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए गोरखपुर एयरपोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही वाहनों को एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश न देने का फैसला लिया गया है। केन्द्र से मिले निर्देश के बाद एयरपोर्ट के अंदर सुरक्षा तो और मजबूत की ही गई है साथ ही बाहर भी अधिक संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। एयरपोर्ट निदेशक आरके परासर ने बताया कि केन्द्र से मिले निर्देश के क्रम में गुरुवार की शाम को एयरपोर्ट सुरक्षा समिति की बैठक की गई जिसमें ये निर्णय लिए गए।
यात्रियों की सुरक्षा जांच और सख्त कर दी गई है। रात में डीजीसीए की ओर से जारी निर्देश के क्रम में यात्रियों को यात्रा शुरू होने से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। कहा कि अंदर और बाहर दोनो जगहों पर सुरक्षा बढ़ाई गई है। सुरक्षाकर्मी लगातार गस्त कर रहे हैं। आगे जिस तरह के निर्देश आते रहेंगे उसका पालन कराया जाएगा। बैठक में एयरपोर्ट निदेशक के साथ ही एजीएम प्रचालन, सुरक्षा एजेंसियां और विमानन कंपनियों के मैनेजर शामिल थे। ------- रेलवे स्टेशन पर हाई अलर्ट गोरखपुर। बुधवार को भारत-पाक के बीच तनाव के बाद एयरपोर्ट के साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी हाई अलर्ट कर दिया गया है। हाई अलर्ट के साथ ही देर रात आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर सघन जांच की। वेटिंग एरिया, खाली रहने वाले क्षेत्र और संवेदनशील माने जाने वाले सभी जगहों पर भी सघनता से जांच की गई। जीआरपी प्रभारी विजय कुमार कौशिक ने बताया कि अलर्ट का मैसेज आते ही सभी जवान मुस्तैद हो गए। सभी टुकड़ियों को चप्पे-चप्पे पर लगा दिया गया है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि हर सदिग्ध वस्तु के साथ संदिग्ध व्यक्ति की जांच जरूर करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।