जनसाधारण एक्सप्रेस की छत पर चढ़ा अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति, आधे घंटे खड़ी रही
Gorakhpur News - फोटो- ओवरहेड लाइन की चपेट में आने से हुआ घायल किसी तरह उतरकर इलाज

गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। कैंट स्टेशन पर खड़ी जनसाधारण एक्सप्रेस (14604) के छत पर गुरुवार की सुबह 10 बजे के आसपास एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति चढ़ गया। छत पर चढ़ने के दौरान वह ओवरहेड लाइन की चपेट में आकर घायल हो गया। सूचना पर करीब आधे घंटे के आसपास ट्रेन कैंट स्टेशन पर ही रुकी रही। आरपीएफ और अन्य यात्रियों की मदद से उसे किसी तरह से छत से उतारा गया। इसके बाद एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेलवे के मुताबिक, जनसाधारण एक्सप्रेस जो गोरखपुर से चल कर कुसुमी होते हुए गुरुवार की सुबह 10 बजे के आसपास बिहार जा रही थी।
इस बीच ट्रेन कैंट स्टेशन पर पहुंची थी कि एक अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन की छत पर चढ़ गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रेलवे कर्मियों को दी। रेल कर्मियों ने तत्काल वॉकी टॉकी के जरिए सूचना तत्काल स्टेशन मास्टर को दी। स्टेशन मास्टर ने ट्रेन को रुकवाया। उसके बाद ओवरहेड लाइन को कटवाया, लेकिन इस दौरान वह घायल हो चुका था। इस पर प्वाइंट्समैन, आरपीएफ और स्थानीय यात्रियों के सहयोग से घायल अवस्था में व्यक्ति को किसी तरह नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि वह छत से उतर नहीं रहा था। दोनों पैरों को खींचकर किसी तरह से उसे उतारा गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो इस घटना का सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रेलवे और स्थानीय लोग उसे उतारने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह उतर नहीं रहा है। इस बीच कुछ लोग उसका दोनों पैर खींचकर उतारते हैं। हालांकि, आपका अपना अखबार ‘हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।