28 पुलिसकर्मियों पर एसपी का ऐक्शन, किया लाइन हाजिर, थाना प्रभारी को भी हटाया
यूपी के सीतापुर में एसपी ने पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की है। एसपी 28 पुलिस कर्मचारियों पर ऐक्शन लेते हुए लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं रामकोट थाना प्रभारी को हटाकर सुरेश पटेल को रामकोट प्रभारी बना दिया।
यूपी के सीतापुर जिले में पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई की है। एसपी ने लंबे समय से थानों में जमे 28 मुख्य आरक्षी और आरक्षी को बुधवार देर रात लाइन हाजिर कर दिया गया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने लोकल इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर सभी को लाइन हाजिर कर दिया। वही सांसद-विधायक की नाराजगी के चलते रामकोट थाना प्रभारी को हटाकर सुरेश पटेल को रामकोट प्रभारी बना दिया। जेबी पांडेय को अपराध शाखा भेजा है।
लाइन हाजिर किए गए पुलिसकर्मियों में कोतवाली नगर से वेगवान, विकास यादव, नवनीत और रामकोट थाना से सत्येंद्र कुमार व हरगांव से मोहम्मद कासिम, कृष्णानंद व तालगांव से मनोज तिवारी व तंबौर थाना से अरुण कुमार व बिसवां से धर्मेंद्र,अनिल ढाका, गौरव, राजू सरोज व सकरन से उमेश कुमार व पिसावां से अजय मौर्य व रामपुर मथुरा से अनूप सिंह, कुलदीप व महमूदाबाद से योगेंद्र सिंह ,लक्ष्मी नारायण, नूरुल हसन व सदरपुर से भूरा, इरफान व लहरपुर से विजय प्रताप व संदना से सचिन कुमार व मछरेहटा से मोहम्मद आफाक व महोली से अश्विनी ढाका, अभिषेक चंदेल व मिश्रिख से अनिल मिश्रा, संतराम शामिल हैं। उधर, सांसद-विधायक की नाराजगी के चलते रामकोट थाना प्रभारी को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह पर सुरेश पटेल को जिम्मेदारी दी गई। वहीं जेबी पांडेय की नई तैनाती अपराध शाखा में की गई है।
मामले में सीतापुर के एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हमारी विभागीय इंटेलिजेंस की रिपोर्ट के आधार पर थानेदारों के कारखास व लंबे समय से एक ही थानों में जमे आरक्षियों को लाइन हाजिर किया गया है।