महिला सहित चार लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
Kanpur News - कानपुर देहत, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बाढ़ापुर में मायके में रह रही एक
कानपुर देहत, संवाददाता। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बाढ़ापुर में मायके में रह रही एक महिला ने गुरूवार देर शाम संदिग्ध हालात में फांसी लगा ली। इससे उसकी मौत हो गई। इसी तरह सिकंदरा थाना क्षेत्र के पिडंार्थू गांव के शिक्षामित्र ने व कचनार की मड़ैया के एक युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक छानबीन करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना- 1 मायके में महिला ने फांसी लगाकर दी जान अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के बाढ़ापुर गांव की पच्चीय साल की निधि शर्मा की शादी फत्तेपुर ककवन निवासी सोनू शर्मा के साथ हुई थी।
ससुराल में विवाद के बाद वह अपनी पुत्रियों राखी व अनन्या के साथ मायके बाढ़ापुर में अपने पिता मुन्ना शर्मा के यहां रह रही थी। गुरूवार शाम को उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। अकबरपुर कोातवाल सतीश कुमार सिंह ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। घटना- 2 बीमारी से परेशान महिला ने फासी लगाकर की आत्महत्या बीमारी से परेशान शर्मा मोहल्ला रनियां में रहने वाली चालीस साल की नीलम ने गुरूवार को घर के अंदर फांसी लगा ली। घटना के समय उसके पति बृज किशोर फैक्ट्री में काम करने गए थे। वापस आने पर उन्होने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की। उसके पति ने बताया कि वह बीमारी से परेशान थी। मां की मौत से उसके बेटे निखिल, नितिन का रो-रोकर बुरा हाल रहा। पुलिस ने छानबीन के बाद शव पोस्टमार्टम को भेजा। इंस्पेक्टर रनियां मुकेश सोलंकी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी। घटना- 3 कमरा बंद कर युवती ने लगा ली फांसी सिकंदरा थाना क्षेत्र के कचनार की मड़ैया गांव में हने वाली राजू की बीस साल की पुत्री रोशनी उर्फ अंशू ने गुरूवार शाम को घर के अंदर छत के कुंडे में फांसी लगा ली। बीएससी करने के साथ वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। जानकारी होते ही उसके घर में कोहराम मच गया। उसकी मां अनीता बेटी की मौत से बहाल हो गई। जबकि भाई गौरव बिलख उठा। परिजन आत्महत्या की वजह नहीं बता सके। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा जा रहा है। घटना- 4 -शिक्षा मित्र ने फांसी लगाकर दी जान सिकंदरा । थाना क्षेत्र के पिंडार्थू गांव निवासी पैंतीस वर्षीय अनिल पुत्र कैलाश नाथ गांव में ही शिक्षा मित्र थे। गुरूवार दोपहर में उसने घर के बरामदे में छत के कुंडे से फांसी लगा ली। जानकारी होते ही उनके घर में कोहराम मच गया। बेटे की मौत से उसकी मां रामवती बदहवास हो गई। थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि युवक की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।