ICAI CA exam 2025: भारत -पाक तनाव के बीच आईसीएआई ने 9 से 14 मई तक की परीक्षाएं स्थगित कीं
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने 9 मई से 14 मई, 2025 तक आयोजित होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है

पहलगाम में निर्मम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए सुरक्षा कारणों से इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए एग्जाम को स्थगित कर दिया है। इंस्टीट्यूट ने 9 मई से 14 मई, 2025 तक आयोजित होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। सीए ने इसके लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें लिखा है कि सामान्य जानकारी के लिए यह घोषणा की जाती है कि देश में तनावपूर्ण और सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, आईसीएआई चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाओं अंतर्राष्ट्रीय टेक्सेशन- ईवैल्यूएशन परीक्षा (आईएनटीटी एटी)] मई 2025 के शेष पेपर 9 मई 2025 से 14 मई 2025 तक स्थगित कर दिए गए हैं। इनके बाद की तारीख जल्द घोषित की जाएगीं।
आपको बता दें कि 9 से 14 मई के बीच की बाकी बची चार्टर्ड अकाउंटेंट्स फाइनल, इंटरमीडिएट और पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। आपको बता दें कि सीए फाउंडेशन की परीक्षा चार दिनों में आयोजित होंगी। 15, 17, 19 और 21 मई को यह परीक्षा होगी। इंटरमीडिएट ग्रुप 1 की परीक्षा 3, 5 और 7 मई को हो चुकी हैं, जबकि ग्रुप 2 की परीक्षाएं 9, 11 और 14 मई को तय की गई थीं, जिन्हें स्थगित किया है। वहीं, सीए फाइनल के ग्रुप 1 की परीक्षा 2, 4 और 6 मई को हो चुकी हैं और ग्रुप 2 की परीक्षा 10 और 13 मई को आयोजित होनी थी।
यह परीक्षा देश के सभी राज्यों में आयोजित की जाती हैं। इसके अलावा भारत से बाहर भी 9 विदेशी शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाता है। सीए की परीक्षा अबु धाबी, बहरीन, थिंपू (भूटान),कुवैत, मस्कट, रियाद (सऊदी अरब), दोहा, दुबई, काठमांडु में भी आयोजित की जाती हैं।