महिलाओं को दिया ऐपण और रंगोली बनाने का प्रशिक्षण
नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल की ओर से बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से संचालित चार माह के ऐंपण, रंगोली प्रशिक्षण का समाप

नैनीताल। नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सूखाताल की ओर से बहुद्देशीय वित्त एवं विकास निगम के सहयोग से संचालित चार माह के ऐपण, रंगोली प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। इस दौरान आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, विशिष्ट अतिथि सहायक समाज कल्याण अधिकारी रोहित वर्मा रहे। अध्यक्षता भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता ने की। छात्राओं ने वंदना और प्रशिक्षणार्थियों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। सहायक समाज कल्याण अधिकारी ने प्रतिभागियों को स्वयं सहायता समूहों की जानकारी दी। डॉ. खेतवाल ने कहा कि नगर पालिका स्तर से स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रयास किए जाएंगे और उनके उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल उपलब्ध कराए जाएंगे।
समारोह में एसडेल कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य नीतू रावत, जिला उपभोक्ता आयोग की सदस्य विलक्ष्मी थापा, निर्मला चंद्रा, आशा वर्कर यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल, अनीता सिंह आदि रहे। संचालन प्रशिक्षिका रेनू आर्य एवं समिति की अध्यक्ष शैलजा सक्सेना ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।