मेडिकल कालेजों को मिली 54 फैकल्टी
राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से 54 स्थाई फैकल्टी को पहली तैनाती दी गई है। इसमें 18 प्रोफेसर और 36 एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं। नई नियुक्तियां राजकीय मेडिकल कॉलेजों में की गई हैं, जिससे...

मेडिकल कालेजों को मिली 54 फैकल्टी चिकित्सा शिक्षा विभाग में 54 फैकल्टी को मिली प्रथम तैनाती विभिन्न संकायों को मिले 18 प्रोफेसर व 36 एसोसिएट प्रोफेसर देहरादून, मुख्य संवाददाता। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित 54 स्थाई फैकल्टी को पहली तैनाती दे दी गई है। इनमें विभिन्न संकायों के 18 प्रोफेसर और 36 एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं। नई चयनित फैकल्टी को राजकीय मेडिकल कॉलेज रूद्रपुर, हरिद्वार, श्रीनगर, दून, अल्मोड़ा और हल्द्वानी में नियुक्ति मिली है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि इन तैनाती से मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण एवं प्रशिक्षण कार्यों में जहां गुणात्मक सुधार होगा, वहीं शोधात्मक कार्यों में भी तेजी आएगी।
मेडिकल कॉलेजों में शिक्षण व प्रशिक्षण कार्यों में गुणात्मक वृद्धि कर इन्हें सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जा सकेगा। इसका लाभ मेडिकल छात्र-छात्राओं सहित मरीजों को मिल सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।