Police Constable Accused of Fraud Rs 10 000 Not Returned After Bank Transfer धोखे से डलवाये दस हजार रुपये,अब सिपाही कर रहा देने से इंकार , Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsPolice Constable Accused of Fraud Rs 10 000 Not Returned After Bank Transfer

धोखे से डलवाये दस हजार रुपये,अब सिपाही कर रहा देने से इंकार

Hathras News - रुपए नगद देने की बात कह कर अकाउंट में ट्रांसफर कराये 10 हजार रुपए सिपाही नहीं दे रहा वापसरुपए नगद देने की बात कह कर अकाउंट में ट्रांसफर कराये 10 हजार

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसSat, 10 May 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
धोखे से डलवाये दस हजार रुपये,अब सिपाही कर रहा देने से इंकार

रुपए नगद देने की बात कह कर अकाउंट में ट्रांसफर कराये 10 हजार रुपए सिपाही नहीं दे रहा वापस - थाना चंदपा क्षेत्र के एक गांव निवासी दूधिया ने पुलिस लाइन में तैनात सिपाही पर लगाया आरोप - एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी हाथरस। रुपए नगद देने की बात कह कर अकाउंट में डलवाए गए दस हजार रुपए वापस न दिए जाने का आरोप पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही पर लगाया जा रहा है। एसपी से शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई निवासी प्रदीप कुमार पुत्र महेन्द्र प्रसाद महादेव कॉलोनी थाना हाथरस गेट में दूध की दुकान करते हैं। पुलिस लाइन में तैनात गजेन्द्र यादव दुकान पर दूध लेने आए। आरोप है कि सिपाही ने दूध विक्रेता से कहा कि मेरे अकाउन्ट में 10,000 रुपये ट्रान्सफर कर दे, मैं तुम्हे नगद दे दूंगा। जिस पर दुकानदार ने सिपाही के अकाउंट में 10 हजार रुपए ट्रान्सफर कर दिये। आरोप है कि रुपए ट्रांसफर कराने के बाद सिपाही ने दुकानदार को नगद रुपये नहीं दिये। तभी से दुकानदार रुपयों के लिए पुलिस लाइन में बनी बैरक के चक्कर ला रहा है। आरेाप है कि फोन करने पर सिपाही दुकानदार से गलत बात करता है। इस मामले को लेकर दुकानदार से एसपी से शिकायत की। एसपी के आदेश पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।