यूपी में सुबह-सुबह एनकाउंटर, सराफा कारोबारी को लूटकांड के आरोपी को लगी गोली; 2 बदमाश गिरफ्तार
चार मई को महाराजगंज में ज्वेलर्स की एक दुकान में तमंचे के बल पर दिनदहाड़े लूट हुई थी। इसमें 2 बदमाश सफेद अपाची बाइक से आए थे। इस मामले में एसपी सोमेन्द्र मीना ने तीन टीमों का गठन किया था। शनिवार की भोर में पुलिस को सूचना मिली कि भिटौली थाना क्षेत्र के अगया नहर के पास से बदमाश गुजरने वाले हैं।

UP Police Encounter: यूपी में एक बार फिर सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है। महराजगंज पुलिस से बदमाशों की हुई इस मुठभेड् में धर्मपुर बाजार में असलहे के दम पर सराफा कारोबारी को लूटने वाले दो बदमाश दबोचे गए। बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी। दोनों गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के बताए जा रहे हैं।
बता दें कि पिछली चार मई को महाराजगंज के भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर स्थित अभिषेक ज्वेलर्स की दुकान में तमंचे के बल पर दिनदहाड़े लूट हुई थी। इसमें दो बदमाश सफेद अपाची बाइक से आए थे। इस मामले में एसपी सोमेन्द्र मीना ने तीन टीमों का गठन किया था और टीमें तभी से लगातार दबिश देकर सुराग जुटा रही थीं। शनिवार की भोर में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भिटौली थाना क्षेत्र के अगया नहर के पास से बदमाश गुजरने वाले हैं। इस सूचना पर पुलिस ने भोर में चार बजे नहर पटरी पर घेराबंदी कर दी। इसी बीच अपाची सवार दो लोग आते दिखे। पुलिस ने उन्हें रोका तो वे भागने लगे और उनमें से एक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग किया तो गोरखपुर के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के रहने वाले अरविन्द उर्फ बड़कू के पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम ने घेर कर दोनों को पकड़ लिया। दूसरा, अनूप राजभर भी रामगढ़ ताल क्षेत्र का बताया जा रहा है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने एक बैग भी बरामद किया है। पुलिस ने लूटे हुए ज्वेलरी को भी बरामद किया है। साथ में सफेद रंग की अपाची बाइक व असलहा भी पुलिस के हाथ लगा है।
गोली लगने से घायल अरविन्द उर्फ बड़कू को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल भेजा गया। पुलिस के आला अधिकारी घटना की मानिटरिंग करते रहे। भिटौली एसओ मदन मोहन मिश्र ने बताया कि पुलिस नहर पटरी के रास्ते से जा रहे बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो पुलिस टीम पर फायरिंग की गई। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश अरविन्द के पैर में गोली लगी और दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।