up police head constable expressed his desire to fight in the war sent a letter to dgp got transferred यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पाकिस्तान से युद्ध लड़ने की जताई इच्छा, डीजीपी को भेजी चिट्ठी; हुआ तबादला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsup police head constable expressed his desire to fight in the war sent a letter to dgp got transferred

यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पाकिस्तान से युद्ध लड़ने की जताई इच्छा, डीजीपी को भेजी चिट्ठी; हुआ तबादला

रामपुर पुलिस लाइन में तैनात एक यूपी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में देश की सेवा कर युद्ध लड़ने की इच्छा जताई है। हेड कांस्टेबल ने पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर अनुमति मांगी। देर शाम उसका तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया है।

Ajay Singh संवाददाता, रामपुरSat, 10 May 2025 08:52 AM
share Share
Follow Us on
यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल ने पाकिस्तान से युद्ध लड़ने की जताई इच्छा, डीजीपी को भेजी चिट्ठी; हुआ तबादला

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच पूरे देश में लोगों का जोश और भावनाओं को ज्वार देखने को मिल रहा है। इस बीच रामपुर पुलिस लाइन में तैनात एक यूपी पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध में देश की सेवा कर युद्ध लड़ने की इच्छा जताई है। हेड कांस्टेबल ने पुलिस महानिदेश को पत्र लिखकर अनुमति मांगी। जिसके बाद देर शाम उसका तबादला लखीमपुर खीरी कर दिया गया है। इस हेड कांस्टेबल का नाम है चमन सिंह। चमन सिंह ने कहा है इस संघर्ष में वह स्वेच्छा से अपना योगदान देना चाहते हैं।

पहलगाम में 26 नागरिकों को आतंकवादियों ने मौत के घाट उतार दिया, जिससे पूरा देश गुस्से में है। इसके लिए सरकार ने पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर के तहत एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों के बेस को नष्ट करने का काम किया। इससे हर कोई खुश है और सरकार के इस कदम को सही बताया रहा है। देश में युद्ध के हालात बनते देखकर रामपुर के एक हेड कांस्टेबल चमन सिंह भी पूरे जोश में है।

ये भी पढ़ें:भारत-पाक तनाव का असर, जम्मू की ट्रेनों में 1000 से ज्यादा टिकट रद्द; वेटिंग घटी

उनका कहना है कि युद्ध में वह भी देश की सेवा के लिए उसमें भाग लेने के लिए तैयार हैं। वह अपनी इच्छा से युद्ध में भाग लेना चाहते है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो कदम उठाया है, वह बहुत अच्छा कदम है। पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे 26 लोगों को मारा है। उसके लिए यह जरूरी हो गया था कि भारत भी कार्रवाई करें। एयर स्ट्राइक सही समय पर की गई है। उन्होंने कहा कि युद्ध में भाग लेने को तैयार है। हम पीछे नहीं हटेंगे।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बीच यूपी में पुलिस की छुट्टियां रद्द, वापस बुलाए गए

इसको लेकर चमन सिंह ने शुक्रवार को पुलिस महानिदेशक लखनऊ को एक पत्र लिखा। जिसमें कहा कि वह भारत और पाकिस्तान के युद्ध में अपनी स्वेच्छा से योगदान देना चाहते है। उन्होंने लिखते हुए कहा कि वह एसएलआर,इंसास और एके-47 चलाने में सक्षम है। इस कारण उनको अनुमति प्रदान की जाए। इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी वायरल किया है। इस पत्र की जानकारी होने के बाद पुलिस महानिदेशक के आदेश पर हेड कांस्टेबल का लखीमपुर खीरी तबादला कर दिया गया है।