Amid India Pakistan Tension Barmer Jodhpur Airstrike Possile High Red Alert एयरस्ट्राइक हो सकती है, तुरंत अंदर जाएं; बाड़मेर,जोधपुर और चूरू में जारी हुआ हाई रेड अलर्ट, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Amid India Pakistan Tension Barmer Jodhpur Airstrike Possile High Red Alert

एयरस्ट्राइक हो सकती है, तुरंत अंदर जाएं; बाड़मेर,जोधपुर और चूरू में जारी हुआ हाई रेड अलर्ट

India-Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान के जंग वाले हालातों के मद्देनजर बाड़मेर और जोधपुर में हाई रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को अपनी सारी यात्राएं स्थगित कर घरों में रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 10 May 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
एयरस्ट्राइक हो सकती है, तुरंत अंदर जाएं; बाड़मेर,जोधपुर और चूरू में जारी हुआ हाई रेड अलर्ट

India-Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है। दोनों देशों के बीच जंग वाले हालात बन गए हैं जिसके बाद अब राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। बाड़मेर और जोधपुर में हाई रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है और लोगों को अपनी सारी यात्राएं स्थगित कर घरों में रहने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

बाड़मेर के डीएम कार्यालय की ओर से ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लोगों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि जिले के जो भी व्यक्ति गाव या कस्बे में हैं और वो बाड़मेर शहर की तरफ यात्रा करना चाहते हैं, उन सबसे अनुरोध है कि कृपया बाडमेर शहर की यात्रा न करें। बाड़मेर के लिए रेड अलर्ट है, इसलिए अपनी यात्रा को तुरंत प्रभाव से स्थगित करें। हाई रेड अलर्ट जारी करते हुए लोगों को तुरंत घरों के अंदर जाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही बाजार बंद कर दिए गए हैं और हर तरह की गतिविधि पर रोक लगा दी गई है।

वहीं जोधपुर में भी पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक की आशंका जताई गई है और लोगों को जल्द से जल्द घरों के अंदर जाने के लिए कहा गया है। डीएम की तरफ से जारी किए अलर्ट में कहा गया है कि हवाई हमला संभव है। सायरन बजाया जाएगा। सभी को अंदर जाने को कहा गया है और सड़कें साफ कर दी गई हैं। इसके अलावा चुरू में भी खतरे की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है।

राजस्थान के अलग-अलह इलाकों में मिले मिसाइल के टुकड़े

बता दें, भारत के ऑपरेश सिंदूर के बाद पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और गुजरात के कई सीमावर्ती इलाकों में मिसाइल और ड्रोन हमलों की कोशिश कर रहा है। हालांकि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम हर हमले को नाकाम कर रहा है और जवाबी कार्रवाई है पाकिस्तान के एयरबेसों को भी उड़ा रहा है। इस बीच राजस्थान के कई इलाकों में मिसाइल के टुकड़े मिले हैं। शनिवार सुबह पुलिस ने बाड़मेर से मिसाइल का मलबा बरामद किया है। ऐसा ही टुकड़े पोखरण और जैसलमेर से बरामद किए गए हैं।