अंतर्राष्ट्रीय शब्द सारथी सम्मान से सम्मानित हुए रमाशंकर शुक्ल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मुंडेरा शुक्ल निवासी रमाशंकर शुक्ल मॉरीशस में
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मुंडेरा शुक्ल निवासी रमाशंकर शुक्ल मॉरीशस में अंतर्राष्ट्रीय शब्द सारथी सम्मान से सम्मानित हुए। उनके सम्मानित होने पर लोगों ने बधाई दी। भारतीय ज्ञान परंपरा, हिंदी भाषा एवं रामकथा विषय पर मॉरीशस गणराज्य में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में डा. रमाशंकर शुक्ल को विशिष्ट वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया था। यह संगोष्ठी विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस, यूनिवर्सिटी ऑफ मॉरीशस, हिंदी प्रचारिणी सभा लॉन्ग माउंटेन में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम में मॉरीशस के स्वास्थ्य मंत्री अनिल कुमार बच्चू जी और शिक्षा मंत्री डॉ. कविराज शर्मा ने सम्मानित किया। इस यात्रा के क्रम में मॉरीशस ब्रॉडकास्टिंग में रमा शंकर शुक्ल का साक्षात्कार भी हुआ।
इस कार्यक्रम में शामिल होने गए भारतीय प्रतिनिधिमंडल के पांच सदस्यों में रमाशंकर शुक्ल शामिल थे। इन्हें मॉरीशस के महामहिम राष्ट्रपति धर्मवीर गोखुल जी से शिष्टाचार भेंट करने और भारत मॉरीशस संबंधों पर चर्चा करने का अवसर मिला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।