बालूमाथ में अलग-अलग सड़क हादसे में दो घायल
थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना बारियातू के नचना गांव के समीप घटी। जहां एक शादी समारोह में शामिल ह

बालूमाथ,प्रतिनिधि। बालूमाथ थाना क्षेत्र में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। पहली दुर्घटना बारियातू के नचना गांव के समीप घटी। शनिवार को शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से आ रहा युवक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिए। इससे बालूमाथ मकईयाटांड़ निवासी गोविंद भोक्ता घायल हो गए। दूसरी घटना बनियों गांव के समीप घटी। जहां हेरहंज चाई निवासी बालेश्वर अपनी बाइक में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
जहां चिकित्सक संजय सिद्धार्थ के उनका उपचार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।