Commemoration of 1857 Heroes March in Arwal by CPI ML साझी शहादत एवं साझी विरासत की परंपरा कायम रखने की जरूरत, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsCommemoration of 1857 Heroes March in Arwal by CPI ML

साझी शहादत एवं साझी विरासत की परंपरा कायम रखने की जरूरत

अरवल, निज संवाददाता। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 10 मई 1857 के दिन मेरठ में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाहियों ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ ऐतिहासिक विद्रोह शुरू किया था।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 10 May 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
साझी शहादत एवं साझी विरासत की परंपरा कायम रखने की जरूरत

अरवल, निज संवाददाता। भाकपा माले द्वारा ख़भैनी में 1857 के महानायक शहीद बाबू जीवधर सिंह और हेतम सिंह का शिलापट पर पुष्पांजलि करते हुए अरवल में साझी शहादत साझी विरासत के बैनर तले मार्च निकला गया। इस मौके पर आयोजित सभा की अध्यक्षता भाकपा माले राज्य कमेटी सदस्य रविन्द्र यादव यादव ने की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 10 मई 1857 के दिन मेरठ में ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी के सिपाहियों ने औपनिवेशिक शासन के खिलाफ ऐतिहासिक विद्रोह शुरू किया था। कंपनी राज उसे सिपाही विद्रोह कहता था लेकिन इतिहास उसे भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के रूप में याद करता है।

सचमुच वह भारतीय राष्ट्रीय चेतना की पहली शुरुआत थी जिसमें भारतीय उपमहाद्वीप की जनता पहली बार एक साझा दुश्मन के खिलाफ औपनिवेशिक कंपनी राज के खिलाफ धर्म, जाति, समुदाय अथवा भाषा की सीमा लांघते हुए एकजुट हुए थे। वक्तओं ने कहा कि 1857 का विद्रोह इस मिथ्या विमर्श को चुनौती देता है कि आखिरकार मुस्लिम शासन के खिलाफ उस किस्म का कोई विद्रोह क्यों नहीं हुआ था? अरवल में गुलाब खां, अमीरुद्दीन खां जीवधर सिंह के साथ लड़ाई लड़े थे । पीर अली समेत कई मुस्लिम योद्धाओं ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़े । साझी शहादत एवं साझी विरासत की परंपरा को नफरत का बीज बोने वाले वही लोग हैं जिनकी आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं था। ऐसे लोग आज देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांटने में लगे हैं। मार्च का नेतृत्व भाकपा माले जिला सचिव जितेंद्र यादव, राज्य कमेटी सदस्य कॉमरेड रविन्द्र यादव,अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष कॉम. रामकुमार सिंहा,भाकपा माले करपी प्रखंड सचिव कॉम. मिथलेश यादव,गणेश यादव, बादशाह प्रसाद भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सुऐब आलम, जयनाथ यादव, कामता प्रसाद,जीवधर सिंह के परिवार रमेश सिंह, पारस सिंह संजय सिंह सहित दर्जनों आजादी के दीवाने मार्च में शामिल थे। फोटो- 10 मई अरवल- 14 कैप्शन- अरवल में शहीद स्वतंत्रता सेनानी जीवधर सिंह के शीला पट पर माल्यार्पण करते माले नेता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।