बंगाली समाज ने मनाई रविन्द्र नाथ टैगोर की जयंती
मेदिनीनगर में पलामू के बंगाली समाज ने कवि रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण से हुई। डॉ कौशिक मल्लिक ने कहा कि टैगोर का जीवन साहित्य और संस्कृति के प्रति...

मेदिनीनगर, प्रतिशित। पलामू के बंगाली समाज के बंगीय दुर्गा बाड़ी व बंगाली समिति के तत्वावधान में शुक्रवार की देर शाम को कवि रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती मनाई गई। दुर्गा बाड़ी के प्रशाल में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत रविन्द्रनाथ की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में डॉ कौशिक मल्लिक ने कहा कविगुरु रविंद्रनाथ टैगोर की जिंदगी संस्कृति और साहित्य के लिए समर्पित थी। उन्होंने देश को साहित्य के साथ शिक्षा के लिए शांति निकेतन जैसे प्रतिष्ठान भी स्थापित किया है। डॉ कौशिक ने कहा कि टैगोर आज और भी अधिक प्रासंगिक हो गए है। देश के राष्ट्रगान के रचयिता भी वही थे।
उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में नाईटहुड की उपाधि त्याग दी थी। कार्यक्रम में बंगाली समिति ने ज्योत्सना बनर्जी को संगीत के क्षेत्र में उनके समर्पण के लिए स्वर्गीय चित्तरंजन दास स्मृति सुरश्री सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में शोंपा बनर्जी, तमन्ना मल्लिक, सान्याल, संजना मोइत्रा, सृजित दास, सृष्टि पाल, सैकत चटर्जी सहित अन्अय बंगाली समुदाय के सदस्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।