Social Media Tensions Rise in Gorakhpur Amid Pakistan Support Controversy सोशल मीडिया पर चार संदिग्ध एकाउंट डिलीट कराए गए, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsSocial Media Tensions Rise in Gorakhpur Amid Pakistan Support Controversy

सोशल मीडिया पर चार संदिग्ध एकाउंट डिलीट कराए गए

Gorakhpur News - . भारत-पाक सीमा पर हलचल के बीच डीजीपी ने जारी किया आदेश, सोशल मीडिया पर करवाई की भेजी जाए रिपोर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 11 May 2025 05:24 AM
share Share
Follow Us on
सोशल मीडिया पर चार संदिग्ध एकाउंट डिलीट कराए गए

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता भारत-पाक सीमा पर हलचल के बीच सोशल मीडिया वार भी चला। इस दौरान फेक आईडी से गलत पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई तो कहीं अफवाह के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया। गोरखपुर में ऐसे चार सोशल मीडिया एकाउंट अब तक सामने आ चुके हैं, जिसके खिलाफ मेल भेजकर उसे बंद कराया गया। अब इसकी जांच साइबर की मदद से गोपनीय विभाग कर रही है कि एकाउंट कहां से बनाया गया था और इसके पीछे कौन से लोग हैं। उधर, डीजीपी कार्यालय से भी सोशल मीडिया को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है। उसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया पर पोस्ट का पुलिस ध्यान दें और गलत पाए जाने पर कार्रवाई करने के साथ ही इसकी भी जांच की जाए कि कही साजिशन तो ऐसा नहीं किया गया है।

इसकी विस्तृत रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय हो भेजनी होगी। दरअसल, सोशल मीडिया पर गलत तथ्य के साथ वीडियो पोस्ट करने के मामले आते हैं। इसे देखते हुए डिजिटल वालंटियर्स की टीम भी सक्रिय की गई है। अभी शुक्रवार को ही एक युवक को रामगढ़ताल पुलिस ने ऐसे ही मामले में गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है। यह पुलिस के साइबर एक्सपर्ट की देखरेख की वजह से ही संभव हो सका है। ऐसे ही गलत पोस्ट करने वाले चार सोशल मीडिया एकाउंट पर भी कार्रवाई की जा चुकी है। सोशल मीडिया पर मामले सामने आने पर इसकी सीधी जानकारी पुलिस के आला अफसरों को दी जाती है और इसके बाद पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही। पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने पर युवक को पीटा, केस बांसगांव। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने पर युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। पिटाई करने के बाद ग्रामीणों ने बांसगांव पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस ने आरोपित का शांतिभंग में चालान कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बांसगांव चौराहे पर केजीएन नाम से कपड़े की दुकान चलाने वाला लकी तनवीर नगर पंचायत के वार्ड 4 दोनखर का निवासी है। ग्रामीणों का आरोप है कि लकी तनवीर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में आपत्तिजनक पोस्ट करता था। जब यह बात क्षेत्र में फैली तो सैकड़ों की संख्या में लोग उसकी दुकान पर एकत्र हो गए। तनवीर को पकड़कर पीटते हुए भीड़ ने पुलिस चौकी तक पहुंचकर पुलिस को सौंप दिया। थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने बताया कि आरोप लकी तनवीर आलम के खिलाफ केस दर्ज कर शांति भंग की आशंका में चालान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।