पैमाइश करने गई टीम के सामने पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास
Gorakhpur News - पुलिसवालों ने बोतल और माचिस छीना, छीनाझपटी में वर्दी भी फटीपुलिसवालों ने बोतल और माचिस छीना, छीनाझपटी में वर्दी भी फटी गुलरिहा के करमहा बुजुर्ग की घटन

भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र के करमहा बुजुर्ग में भूमि की पैमाइश करने पहुंची टीम के सामने दूसरे पक्ष ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बचाने का प्रयास किया। छीनाझपटी में पुलिस की वर्दी भी फट गई। पुलिस पेट्रोल छिड़कने वाले व्यक्ति को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, करमहा बुजुर्ग निवासी आदित्य यादव ने कमिश्नर को प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनकी दादी ललिता देवी के नाम की जमीन का धारा 24 का आदेश उपजिलाधिकारी द्वारा जारी किया गया है। आदेश के क्रम में 16 जनवरी को राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल द्वारा सीमांकन कर पत्थर गाड़ दिया गया था।
आरोप है कि पत्थर नसब के बाद बगल के रामललित यादव आदि ने पत्थर उखाड़ कर फेंक दिए। इस बाबत आरोपितों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है। शनिवार को राजस्व निरीक्षक विनय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कमिश्नर के निर्देश पर नायब तहसीलदार जाकिर हुसैन, आकांक्षा पासवान, लेखपाल सुनील सिंह, लव कुमार, अनिल आदि के साथ ही स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में पैमाइश करने मौके पर गए थे। गांव के रामललित आदि मौके पर विरोध जताने के साथ ही कई गम्भीर आरोप लगाने लगे। पैमाइश रोकने के लिए रामललित बोतल में पेट्रोल लेकर पहुंच गया और अपने ऊपर छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा। मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने पेट्रोल से भरा बोतल और माचिस को काफी मशक्कत के साथ छीनकर बड़ी घटना होने से बचा लिया। छीना झपटी में दरोगा की वर्दी फट गई। इसके बाद पुलिस वालों ने आरोपित को हिरासत में ले लिया। उपनिरीक्षक विवेक सिंह ने बताया कि पेट्रोल छिड़कने की कोशिश करने वाले रामललित को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्यवाही की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।