Gorakhpur Police Arrest Jewelry Robbers in Encounter झंगहा में सराफा से लूट करने वाले बदमाश महराजगंज में मुठभेड़ में गिरफ्तार, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur Police Arrest Jewelry Robbers in Encounter

झंगहा में सराफा से लूट करने वाले बदमाश महराजगंज में मुठभेड़ में गिरफ्तार

Gorakhpur News - महराजगंज में भी सराफा कारोबारी से लूट किए थे दो बदमाश, एक के पैर में लगी गोलीमहराजगंज में भी सराफा कारोबारी से लूट किए थे दो बदमाश, एक के पैर में लगी

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 11 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
झंगहा में सराफा से लूट करने वाले बदमाश महराजगंज में मुठभेड़ में गिरफ्तार

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। झंगहा के मोतीराम अड्डा में सराफा की दुकान में घुसकर गहने लूटने वाले बदमाशों को महराजगंज पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इन बदमाशों ने महराजगंज के धर्मपुर बाजार में भी असलहे के दम पर सराफा कारोबारी से लूट की थी। बदमाशों की ओर से हुई फायरिंग के जवाब में पुलिस ने फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी। दोनों गोरखपुर के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्हें रिमांड पर लेकर झंगहा पुलिस पूछताछ करेगी। 26 अप्रैल को झंगहा थानाक्षेत्र के मोतीराम अड्डा-कुसम्ही मार्ग स्थित आयुष ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर दो बदमाशों ने 50 ग्राम सोने के गहने लूट लिए थे।

वह गहने खरीदने के बहाने दुकान के अदंर गए थे और दुकानदार को असलहा दिखाकर लूट करने के बाद फरार हो गए थे। खोराबार थानाक्षेत्र के जोधपुर भौवापार निवासी मनीष पुत्र रामानंद वर्मा ने बताया कि दुकान पर उनका छोटा भाई प्रिंस वर्मा बैठा था। उसी समय दो लोग आए और चेन दिखाने की बात कही। चेन न होने पर लॉकेट दिखाने को कहा। पूरा पैसा देने की बात कहकर तमंचा सटा दिया। सीसीटीवी की जांच के बाद बदमाशों को पुलिस ने ट्रेस कर लिया था हालांकि वह झंगहा पुलिस की पकड़ में आते इससे पहले उन्होंने महराजगंज के भिटौली क्षेत्र के धर्मपुर स्थित अभिषेक ज्वेलर्स की दुकान में तमंचे के बल पर चार मई को दिनदहाड़े लूट की थी। शनिवार की भोर में पुलिस ने भिटौली थाना क्षेत्र के अगया नहर के पास घेराबंदी कर दी। उन्हें रोका तो वे भागने लगे और उनमें से एक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की तो रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रहने वाले अरविन्द उर्फ बड़कू के पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम ने घेर कर दोनों को पकड़ लिया। दूसरा अनूप राजभर भी रामगढ़ताल क्षेत्र का है। दोनों के कब्जे से पुलिस ने एक बैग भी बरामद किया है। पुलिस ने लूटे हुए गहने को भी बरामद किया है। साथ में सफेद रंग की अपाची बाइक व असलहा भी पुलिस के हाथ लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।