सैनिक और अर्ध सैनिक बल के जवान दे सकेंगे विशेष परीक्षा
Gorakhpur News - डीडीयू -बीएसएफ जवान के अनुरोध पर विशेष परीक्षा कराने का निर्णय -सुरक्षा बलों में तैनात

गोरखपुर, निज संवाददाता। कई दिनों से सरहद पर तनाव के बीच दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने बड़ी पहल की है। ऐसे विद्यार्थी जो सेना या अर्ध सैनिक बलों में रहते हुए विश्वविद्यालय में प्राइवेट छात्र के रूप में पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी शिक्षा बाधित नहीं होगी। सेना द्वारा सभी जवानों को वापस बुलाए जाने के बाद डीडीयू प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। इसके तहत उन परीक्षार्थियों की विशेष परीक्षा बाद में अलग से कराई जाएगी। गोरखपुर-बस्ती मंडल के बहुत से युवक सैनिक या अर्ध सैनिक बलों में तैनात हैं। इनमें से भी अच्छी संख्या में जवान व्यक्तिगत छात्र के रूप में डीडीयू में पढ़ाई करते हैं।
डीडीयू में 16 अप्रैल से ही परीक्षाएं संचालित हैं। इसे देखते हुए ये जवान अपने घर आए थे। भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ने पर कई जवान ड्यूटी पर लौट गए। इस बीच बीएसएफ में तैनात जवान ने बीच में परीक्षा छूटने की स्थिति में डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को ईमेल भेजकर परीक्षा बाद में कराने का आग्रह किया था। अलग-अलग सुरक्षा बलों में भी कई ऐसे जवान हैं, जो व्यक्तिगत छात्र के रूप में पंजीकृत थे। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए डीडीयू प्रशासन ने सभी ऐसे जवानों की अलग से विशेष परीक्षा कराने का निर्णय लिया है। हमारे जवान देश की रक्षा में तैनात हैं। ऐसे कठिन समय में हमारा नैतिक एवं शैक्षणिक दायित्व है कि हम उनके साथ खड़े रहें और उनकी शिक्षा जारी रहे। इन जवानों की उपलब्धता के आधार पर बाद में विशेष परीक्षाएं कराई जाएंगी। प्रो. पूनम टंडन, कुलपति, डीडीयू
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।