Deoria Police Arrests Eight Members of Notorious Gang Involved in Theft and Snatching अन्तरप्रांतीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाएं समेत आठ गिरफ्तार, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Police Arrests Eight Members of Notorious Gang Involved in Theft and Snatching

अन्तरप्रांतीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाएं समेत आठ गिरफ्तार

Deoria News - देवरिया में खुखुंदू पुलिस ने एक गिरोह के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो चोरी और छिनैती की चार घटनाओं में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से सोने की चेन, कान की बाली, मंगलसूत्र और अन्य सामान बरामद...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 11 May 2025 09:42 AM
share Share
Follow Us on
अन्तरप्रांतीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाएं समेत आठ गिरफ्तार

देवरिया, निज संवाददाता: खुखुंदू पुलिस को शनिवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। जनपद में पुलिस के लिए सिरदर्द बने एक गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया। साथ ही जनपद में हुई चोरी व छिनैती की चार घटनाओं का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। इनके पास से नकदी, आभूषण समेत अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं। यह सभी राजस्थान प्रांत के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शहर के आईटीआई के पास बरहज के करायल उपाध्याय की रहने वाली सुमन पांडेय रहती हैं। वह 3 मई को ई-रिक्शा से बाजार करने के लिए जा रही थीं। ई-रिक्शा में अन्य महिलाएं भी बैठी थीं।

रुद्रपुर मोड़ के समीप ई-रिक्शा में बैठी महिलाएं उतर गई। कुछ देर बाद सुमन को यह जानकारी हुई कि उनके गले से सोने की चेन गायब है। यह देख वह परेशान हो गई। इसके बाद एसओजी व अन्य थानों की पुलिस सक्रिय हो गई। इस बीच खुखुंदू पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के सदस्य मुसैला चौराहे पर खड़े हैं। सूचना के बाद पुलिस सक्रिय हो गई और दो महिलाओं समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन सोने की चेन, दो जोड़ी कान की बाली, एक मंगलसूत्र, ओम, एक अंगूठी, दो लाकेट, 11 पायल, दो कड़ा, 27 बिछिया समेत अन्य सामान भी बरामद किया गया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह जगह-जगह डेरा बनाकर रहते हैं और रिक्शा में बैठी महिलाओं का आभूषण, नकदी व अन्य सामान उड़ा लेते हैं। इसके अलावा बाइक पर सवार महिलाओं के गले से भी सोने की चेन खींच लेते हैं। घटना को अंजाम देने के बाद वह अपना डेरा बदल देते हैं। चार घटनाओं में शामिल होने की बात की कबूल कुछ दिन पहले मुसैला चौराहे से एक महिला का पर्स चोरी कर लिया था। जिसमें 80 हजार रुपये नकद व आभूषण थे। इनके द्वारा मगहरा चौराहे पर स्थित एक आभूषण की दुकान से भी आभूषण चुराने, रुद्रपुर मोड़ से सुमन पांडेय के गले से सोने की चेन व सलेमपुर कोतवाली के पुरैना में एक महिला के गले से सोने की चेन उड़ा देने की बात कबूल की। इनकी निशानदेही पर मटियरा मार्ग से एक बाइक भी बरामद की गई। इनकी हुई गिरफ्तारी भगवान सिंह, गंगाराम, राहुल, सूरज, गीता पत्नी सूरज निवासी पचेरी जिला खेतड़ी राजस्थान, राहुल पुत्र सुरेश निवासी रुधिइकरन थाना चेकसाया जिला भरतपरु, रामप्रकाश, सुंदरी पत्नी रामप्रकाश निवासी चकघरवारी थाना डीग जिला डीग राजस्थान की पुलिस ने गिरफ्तारी की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।