स्थिति को ठीक से समझे पाकिस्तान, तुरंत करे कार्रवाई; सीजफायर उल्लंघन पर बोली सरकार
सीजफायर के ऐलान के बावजूद पाकिस्तान की हरकतें नहीं थम रहीं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि सेना सीमा पर हो रहे अतिक्रमण का डटकर मुकाबला कर रही है मगर पाकिस्तान इस सीजफायर को तोड़ रहा है।

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बावजूद पाक की ओर से सीमा पर इसका उल्लंघन देखा गया है। इस पर सख्त रुख अपनाते हुए भारत ने पाकिस्तान को स्थिति को समझने और तुरंत कार्रवाई करने को कहा है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान को साफ संदेश दिया है कि भारतीय सेना हालात पर पूरी नजर रखे हुए है और हर अतिक्रमण का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है।
मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है और सीमा पर सेना को अतिक्रमण का सामना करना पड़ रहा है। हमारी सेना हालात से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है और ठोस कदम उठाने का आदेश दे दिया गया है। पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इसे रोकने के लिए अपनी तुरंत कार्रवाई करे।”
पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन: विदेश सचिव
भारत और पाकिस्तान ने शनिवार शाम सीजफायर पर सहमति जताई थी, लेकिन उसके कुछ ही घंटे बाद से सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन मूवमेंट से घुसपैठ की घटनाएं सामने आईं। बता दें इस्लामाबाद ने भारत और पाकिस्तान के बीच जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए आज दोपहर बनी द्विपक्षीय सहमति बनी थी।
गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान में सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक सोशल मीडिया पोस्ट से सामने आई, जिसमें उन्होंने दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता में हुई बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं।
हालांकि, शीर्ष सरकारी सूत्रों ने स्पष्ट रूप से कहा कि यह परिणाम भारतीय और पाकिस्तानी पक्षों के बीच प्रत्यक्ष बातचीत का नतीजा है और इस्लामाबाद ने बिना किसी शर्त के एवं अन्य मुद्दों से बिना किसी संबंध के इस पर सहमति जताई है। ट्रंप के पोस्ट के बाद विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मीडिया को बताया कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने आज एक बातचीत के दौरान इस सहमति पर सहमति व्यक्त की।
मिसरी ने कहा, “पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशक ने आज भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजकर 35 मिनट पर भारत के सैन्य अभियान महानिदेशक को फोन किया।” उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों के बीच इस बात पर सहमति बनी कि वे भारतीय समयानुसार आज शाम पांच बजे से जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई रोक देंगे।”