Ayodhya Faces Power Crisis as Temperatures Exceed 40 C Transformers Overload फिर पारा 40 डिग्री पार गर्मी ने किया बेहाल दगने लगे ट्रांसफार्मर, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya Faces Power Crisis as Temperatures Exceed 40 C Transformers Overload

फिर पारा 40 डिग्री पार गर्मी ने किया बेहाल दगने लगे ट्रांसफार्मर

Ayodhya News - अयोध्या में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है, जिससे बिजली की खपत में वृद्धि हुई है। ट्रांसफार्मर दगने से उपभोक्ताओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने और तापमान बढ़ने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 11 May 2025 01:00 AM
share Share
Follow Us on
फिर पारा 40 डिग्री पार गर्मी ने किया बेहाल दगने लगे ट्रांसफार्मर

अयोध्या, संवाददाता। एक बार फिर अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार गया है। गर्मी बढ़ने के कारण बिजली की खपत कई गुना अधिक होने से ट्रांसफार्मर दगने लगे हैं, जिससे विद्युत उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अभी और तापमान के बढ़ने की संभावना व्यक्त की है। बीते 21 अप्रैल से अधिकतम तापमान में 40 डिग्री के आंकड़े को पार करना शुरू कर दिया था। पांच दिन तो पारा 42 की सीमा को लांघ गया था लेकिन 27 अप्रैल से एकाएक पछुआ हवाओं के कमजोर पड़ते ही पुरवा हवाएं चलने लगी। जबकि यह खेती के लिए नुकसानदायक रहा।

इन्ही दिनों तेज बूंदाबांदी और हवाएं चलने लगीं और तापमान एकाएक घटकर 37 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। गेहूं की फसल को आंधी और पानी के कारण भारी नुकसान हुआ। अब 13 दिन बाद एक बार फिर दिन और रात का तापमान बढ़ते क्रम में है। गर्मी बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मरों पर लोड बढ़ गया है शुक्रवार की रात 11 बजे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन मार्ग के किनारे पानी टंकी के नीचे लगा ट्रांसफार्मर तेज आग के साथ दगने लगा। जिससे क्षेत्र में अफरातफरी माहौल बन गया और खटीकाना जलवानपुरा और कोटिया के सैकड़ो विद्युत उपभोक्ताओं के घरों की बिजली चली गई जो 20 घण्टे बाद यानी शनिवार की शाम सुचारू हो सकी। बिजली के फॉल्ट कई अन्य क्षेत्रों से भी सुनाई पड़े हैं। लोगों ने बताया रामधाम में व्यवसायीकरण बढ़ाने के कारण बिजली की खपत बढ़ गई है लेकिन ट्रांसफार्मर की क्षमता विभाग ने नहीं बढ़ाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।