हैंडपंप खराब होने से पेयजल संकट गहराया
Chandauli News - नौगढ़ ब्लाक के ग्राम पंचायत मलेवर में हैंडपंपों के मरम्मत न होने से पानी की सप्लाई बंद हो गई है। गांव वालों को पेयजल के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। टैंकर से कभी-कभी पानी मिलता है, लेकिन...

नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। नौगढ़ ब्लाक ग्राम पंचायत मलेवर में मरम्मत के अभाव में हैंडपंपों से पानी निकलना बंद हो गया है। इससे गांव वासियों को पेयजल के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं टैंकर से भी पेयजल के लिए पानी की आपूर्ति कभी कभार होने से लोगों को काफी दूरी से पानी ले आना पड़ रहा है। आरोप है कि गांव में स्थापित सरकारी हैंडपंपों व लगाए गए सबमर्सेबुल पंप का मरम्मत नहीं कराए जाने से पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि विकास खण्ड के सभी ग्राम पंचायतों में पेयजल की सुविधा मुहैया कराने के लिए खराब हैण्ड पंप व समर्सेबुल पंप का मरम्मत कराए जाने का सख्त निर्देश सभी ग्राम प्रधान व सचिवों को दिया गया है।
वहीं टैंकरों से पेयजलापूर्ति किए जाने के साथ ही ब्लाक मुख्यालय पर पेयजल कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जिस गांव व बस्तियों में पेयजल की कठिनाई हो पेयजल कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर पर सूचना ग्रामीण दे सकते हैं। समस्या का तत्काल समाधान कराया जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।