Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsAIIMS Gorakhpur Sets Up Emergency Control Room and Prepares for Medical Needs Post Ceasefire
एम्स में इमरजेंसी को लेकर कंट्रोल रूम बनकर तैयार
Gorakhpur News - गोरखपुर में संघर्ष विराम के बाद एम्स ने आपात स्थिति के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। दवाओं और उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है। कार्यकारी निदेशक डॉ. विभा दत्ता ने सभी स्टाफ को निर्देश दिए हैं। एम्स ने 30...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 11 May 2025 03:42 AM

गोरखपुर। संघर्ष विराम के बाद भी एम्स में तैयारियां जोरों पर है। इसे लेकर एम्स में शनिवार को कंट्रोल रूम बनाया गया। साथ ही दवाओं और उपकरणों की व्यवस्था बनानी शुरू कर दी गई है। कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने सभी डॉक्टरों, कर्मचारियों से व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। एम्स ने आपात स्थिति में इमरजेंसी में 30 बेड आरक्षित करने का फैसला लिया है। साथ ही वार्डों में भी बेड आरक्षित करने की बात कही है। दवाओं और उपकरणों की व्यवस्था के साथ ही कंट्रोल रूम भी बना दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।