सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ ने चलाया चेकिंग अभियान
Chandauli News - पीडीडीयू नगर में यात्रियों की सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने डाग स्क्वायड के साथ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। सीओ कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों और अन्य...

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर शनिवार को सीओ जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह के नेतृत्व में जीआरपी, आरपीएफ की संयुक्त टीम ने डाग स्क्वायड के साथ स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्टेशन पर गहन तलाशी ली गई। इस दौरान सीओ ने निर्देश दिया कि स्टेशन पर संदिग्धों पर नजर रखें। यात्रियों की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सीओ कुंअर प्रभात सिंह शनिवार की शाम पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत के साथ स्टेशन पर जांच पड़ताल शुरू की। टीम ने आठों प्लेटफार्म, वेटिंग रूम, फुटओवर ब्रिज, यात्री हाल, सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन स्टैंड आदि की जांच की।
वहीं सीओ ने स्टेशन के प्रवेश द्वार पर लगे लगेज स्कैनर के पास बैठ कर जांच की। निर्देश दिया कि हर यात्री के सामान की तलाशी अवश्य रूप से लिया जाए। इस दौरान स्टेशन पर संदिग्धों की तलाश भी की गई। सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि स्टेशन पर सुरक्षा के मद्देनजर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया है। इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आरपीएफ जीआरपी के अधिकारियों को सुरक्षा पर कड़ी दृष्टि रखने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।