स्टेडियम को पूरा कराने की डिप्टी सीएम से की मांग
बिरौल में भाजपा दरभंगा पूर्वी जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चौधरी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात की। उन्होंने बिरौल के सुपौल खोरागाछी खेल मैदान में अधूरे स्टेडियम के निर्माण को पूरा कराने की मांग...

बिरौल। भाजपा प्रदेश कार्यालय पटना में आयोजित सामाजिक संपर्क टोली की बैठक में भाग लेने के बाद भाजपा दरभंगा पूर्वी जिला उपाध्यक्ष श्रवण कुमार चौधरी ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से डिप्टी सीएम को अवगत कराया। श्री चौधरी ने डिप्टी सीएम से बिरौल के सुपौल खोरागाछी खेल मैदान में अधूरे पड़े स्टेडियम के निर्माण को पूरा कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व ठेकेदार ने स्टेडियम का निर्माण अधूरा छोड़ दिया। इसे पूरा किया जाना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को पाग-चादर से सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।