सीमाई क्षेत्र के स्टेशनों पर पैनी नजर रखने का निर्देश
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के कंबाइंड बिल्डिंग स्थित रेल एसपी कार्यालय में शनिवार को

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर के कंबाइंड बिल्डिंग स्थित रेल एसपी कार्यालय में शनिवार को समीक्षा बैठक हुई। रेल एसपी बीना कुमारी ने अपराध, निरोधात्मक व बरामदगी की समीक्षा की। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लेकर रेल डीएसपी व थानेदारों से फीडबैक लिया। एसपी ने रेल थाना रक्सौल और जयनगर जीआरपी क्षेत्राधिकार की विशेष सुरक्षा व्यवस्था अगले निर्देश तक जारी रखने को कहा। वहीं, समस्तीपुर, छपरा और मुजफ्फरपुर थानेदार को मामलों के निबटारे में तेजी लाने का निर्देश दिया। फरियाद नहीं सुनने वाले पदाधिकारी पर होगी कार्रवाई : रेल एसपी ने बताया कि रक्सौल व जयनगर स्टेशन पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था लागू रहेगी।
विदेशी नागरिकों की निगरानी जारी रहेगी। उन्होंने स्टेशनों और रेलखंडों पर अपराध नियंत्रण को लेकर थानेदारों को दिशा-निर्देश दिया। कहा कि रेल पुलिस जीरो एफआइआर दर्ज करने में कोताही नहीं बरतें। साथ ही बीएनएस के प्रावधान के अनुसार पीड़ितों की फरियाद सुनें। इसमें लापरवाही बरतने वाले थानेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में सभी रेल डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।