किसान संघर्ष समिति का धरना 13 मई को होगा
त्रिवेणीगंज में किसानों ने गैरमजरुआ मालिक खास जमीन और अन्य मांगों को लेकर 13 मई को डीएम के सामने धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का निर्णय लिया है। माले जिला सचिव जय नारायण यादव ने बताया कि बिहार में सर्वे...

त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। किसानों के गैरमजरुआ मालिक खास जमीन और अन्य मांगों को लेकर जिला किसान संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन 13 मई को डीएम के समझ आयोजित है। यह जानकारी संघर्ष समिति से जुड़े माले जिला सचिव जय नारायण यादव ने दी। श्री यादव ने बताया कि आज सर्वे का कार्य पूरे बिहार में चल रहा है, जिसमें गैर मजरुआ (मालिक), खास, बकास, गैर मजरुआ आम बकब्जे मालिकान जमीन भी है, जो अंग्रेज के समय जमींदार द्वारा रियासतों को कबुलियत, प्रमाणगी, जमींदारी रसीदी बंदोबस्त प्रथम केबाला के माध्यम से प्राप्त है और उसका रैयत के नाम रिटर्न भी दाखिल कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि लेकिन बिहार सरकार के राज्यपाल के आदेश के बावजूद भी बिना रैयत को सूचना दिए बगैर आनन-फानन में सरकार के मुलाजिम चोर दरवाजे से आठ लाख पचास हजार एकड़ जमीन पूरे बिहार में, जिसमें सुपौल जिला का एक्कीस हजार दो सौ एकड़ जमीन की जमाबंदी रद्द करने की रिपोर्ट भेजी गई है। त्रिवेणीगंज, निज संवाददाता। किसानों के गैरमजरुआ मालिक खास जमीन और अन्य मांगों को लेकर जिला किसान संघर्ष समिति का धरना-प्रदर्शन 13 मई को डीएम के समझ आयोजित है। यह जानकारी संघर्ष समिति से जुड़े माले जिला सचिव जय नारायण यादव ने दी। श्री यादव ने बताया कि आज सर्वे का कार्य पूरे बिहार में चल रहा है, जिसमें गैर मजरुआ (मालिक), खास, बकास, गैर मजरुआ आम बकब्जे मालिकान जमीन भी है, जो अंग्रेज के समय जमींदार द्वारा रियासतों को कबुलियत, प्रमाणगी, जमींदारी रसीदी बंदोबस्त प्रथम केबाला के माध्यम से प्राप्त है और उसका रैयत के नाम रिटर्न भी दाखिल कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि लेकिन बिहार सरकार के राज्यपाल के आदेश के बावजूद भी बिना रैयत को सूचना दिए बगैर आनन-फानन में सरकार के मुलाजिम चोर दरवाजे से आठ लाख पचास हजार एकड़ जमीन पूरे बिहार में, जिसमें सुपौल जिला का एक्कीस हजार दो सौ एकड़ जमीन की जमाबंदी रद्द करने की रिपोर्ट भेजी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।